संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सभी प्रयास जारी रखें: मुख्यमंत्रीे

 


रैपिड एन्टीजन टेस्ट एवं आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ाने के निर्देश


लखनऊः 28 अगस्त, 2020
लोक भवन में आयोजित अनलाॅक समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड 19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सभी प्रयास जारी रखने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मेडिकल टेस्टिंग, विशेष रूप से रैपिड एन्टीजन टेस्ट की संख्या में वृद्धि करने एवं आरटीपीसीआर मशीन से किए जाने वाले टेस्ट की संख्या भी बढ़ाकर प्रतिदिन 1.50 लाख करने का निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए आवश्यक मैनपावर की व्यवस्था की जाए।


सर्विलांस गतिविधियों में वृद्धि के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सर्विलांस कार्य को बढ़ाकर लोगों की जीवन रक्षा में उल्लेखनीय सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि सर्विलांस को बेहतर करने के साथ ही, इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग तथा डोर टू डोर सर्वे कार्य को भी सघन रूप से संचालित किया जाए। कोविड 19 के संक्रमण के प्रति व्यापक जागरूकता का प्रसार इस प्रकार किया जाए, जिससे संक्रमित लोग सामने आने से न घबराएं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही