एकेटीयू आत्मनिर्भर भारत पर ऑनलाइन लेक्चर सिरीज


लखनऊः 14 अगस्त, 2020
डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में विवि के कुलपति कुलपति प्रो विनय पाठक की अध्यक्षता में आत्मनिर्भर भारत अभियान पर ऑनलाइन लेक्चर सिरीज की शुरुआत की गई। इस लेक्चर सीरीज का पहला लेक्चर आत्मनिर्भर भारत अभियान में स्र्टाअप के अवसर विषय पर आयोजित किया गया। इसमें इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया, अहमदाबाद से डॉ अमित कुमार द्विवेदी ने व्याख्यान दिया। 



उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में सभी के लिए एक जैसी परिस्थिति है जैसे कि शहरी क्षेत्र के व्यापारियों के पास कामगार नहीं है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र के कामगार के पास उचित प्रबंध की समस्या है। इन दोनों समस्या को हल करने में छात्रों को नवीन विचार देने चाहिए। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में सूचना प्रौद्योगिकी और उससे जुड़े क्षेत्र में अपार संभावनाएं है। डॉ. अमित द्विवेदी ने विभिन्न वित्तीय सहायता की योजनाओ पर चर्चा करते हुए महिला उद्यमियों के लिए उपलब्ध अवसरों की चर्चा की। कार्यक्रम में 250 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।


इस अवसर पर विवि के प्रतिकुलपति व समन्वयक टेकीप-3 प्रो विनीत कंसल ने छात्र-छत्राओं से आत्मनिर्भर भारत अभियान में जुड़ कर प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान देने के लिए आवाहन किया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डीन उद्यमिता एंवम स्नातक प्रो सुबोध वैरिया ने विवि द्वारा गत वर्षों में इनोवेशन और स्टार्टअप सबंधी कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा की विवि के छात्र इनोवेशन और उद्यमिता में हर संभव प्रयास करते रहते हैं। कोविड महामारी और इसके उपरांत स्टार्टअप के अवसर पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की वर्तमान समय में सभी स्टार्टअप की इकॉनमी जीरो से ही शुरू हो रही सभी के पास नियमित स्त्रोत हैं। उन्होंने कुछ उदाहरण देते हुए भविष्य में स्टार्टअप की सम्भावनाओ की चर्चा की। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही