एकेटीयू में आत्मनिर्भर भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के योगदान पर लेक्चर आयोजित

 


लखनऊः 29 अगस्त, 2020


डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आत्मनिर्भर भारत अभियान पर ऑनलाइन लेक्चर सीरीज का चैथा लेक्चर आयोजित किया गया। लेक्चर सीरीज ‘आत्मनिर्भर भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के योगदान‘ विषय पर आयोजित किया गया।


इस लेक्चर सीरीज में इंस्टीट्यूट ऑफ मैकेनिकल इनजिनियर के साऊथ एशिया रीजन के वाईस चेयरमैन रवि शंकर कोचक ने बतौर मुख्य वक्ता भाग लिया। अपने व्याख्यान में कोचक ने बताया कि आत्मनिर्भर अभियान की आवाहन में आने वाले समय में देश मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में विकसित होगा। हर छोटे बड़े गांव शहर में मैन्युफैक्चरिंग की इकाई स्थापित होंगी। इससे देश का आयत कम और निर्यात बढ़ेगा। उन्होंने बताया की आत्मनिर्भर भारत से रक्षा, सुरक्षा आदि के उपकरणों के स्वदेशीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाना प्रस्तावित है, जिससे इंजीनियरिंगा के विद्यार्थियों के लिए नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।


विवि के प्रति कुलपति व टेकीप 3 के समन्यवक प्रो विनीत कंसल ने विद्यार्थियों को बताया कि स्वरोजगारपरक शिक्षा के वातावरण के लिए विवि द्वारा इनोवेशन और स्टार्टअप के लिए प्रतिबद्धता से कार्य किय जा रहा है। विवि के अधिष्ठाता उद्यमिता प्रो सुबोध वैरिया ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को मूर्तरूप प्रदान करने हेतु विद्यार्थियों को स्टार्टअप और इनोवेशन से जोड़ने के लिए कार्य किया जा रहा है। विवि द्वारा एक जनपद और एक उत्पाद पर उत्तर प्रदेश शासन के लघु, सूक्षम एवं मध्यम उद्यम विभाग के साथ मिलकर कार्य करने के लिए एमओयू हस्ताक्षरित किया गया है।  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही