पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने गहरा शोक व्यक्त किया

 


लखनऊ: 31 अगस्त, 2020
उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। श्री दीक्षित एक विडियो जारी करते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन से देश से देश में शोक की लहर है। देश ही नहीं दुनिया भर के तमाम नेता भी शोक ग्रस्त हैं। उन्होने कहा कि श्री मुखर्जी एक वरिष्ठ एवं अनुभवी राजनेता थे। राष्ट्र के प्रति उनकी सेवाओं के दृष्टिगत उन्हें देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ प्रदान किया गया था। स्व0 प्रणब मुखर्जी के व्यक्तित्व को प्रेरक बताते हुए श्री दीक्षित ने कहा कि वे एक सौम्य और मृदुभाषी नेता थे, जिनका सभी सम्मान करते थे। अपने लम्बे र्वजनिक जीवन में श्री मुखर्जी ने विभिन्न उच्च पदों पर रहते हुए दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। उनके निधन से राष्ट्र को अपूरणीय क्षति हुई है। हृदय नारायण दीक्षित ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही