दंत चिकित्सक निशांत की कोरोना से मौत


लखनऊः 13 अगस्त, 2020
त्रिवेणी नगर वासी दंत चिकित्सक डॉक्टर निशांत कुमार सिंह कोविड-19 वायरस से संक्रमित थे। केजीएमयू लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके पिता डॉ राजेंद्र सिंह ने बताया कि 45वर्षीय डा. निशांत दंत चिकित्सक के पद पर 2008 से सामुदायिक चिकित्सा केंद्र हसनगंज, जनपद उन्नाव में कार्यरत थे। डॉक्टर निशांत की तबियत बिगड़ने पर केजीएमयू लखनऊ में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उनका उपचार करते हुए उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की। डॉक्टर निशांत कोरोना वायरस से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे। अंततोगत्वा डा. निशांत की कोरोना वायरस के कारण 10 अगस्त को निधन हो गया। डा. निशान अपने पीछे पत्नी वंदना 40 वर्ष, पुत्र गौरांग 11 वर्ष, पुत्री वनिशा उम्र 4 वर्ष को छोड़ गए हैं।


डा. निशांत अपने कार्यस्थल पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों से काफी सौम्य व्यवहार रखते थे। मरीजों के प़ति काफी उदार रहते थे।  उनकी कार्यप्रणाली की तारीफ उनसे जुड़े सभी लोग करते थे। निशांत के साथ में ही उनके वृद्ध माता पिता भी रहते हैं। डा. निशान के पिता डा. राजेंद्र सिंह इलाहाबाद बैंक से डीजीएम पद पर रहते हुए कुछ वर्ष पूर्व ही सेवानिवृत्त हुए हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही