यूपीएसईई 2020 की परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाईट पर अपलोड


लखनऊः 10 सितम्बर, 2020, 06.11pm
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा 20 सितम्बर को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा 2020 के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र  यूपीएसईई की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। 


एकेटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि यूपीएसईई 2020 की परीक्षा 20 सितम्बर 2020 को प्रस्तावित है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए प्रवेश पत्र की पूरी सूचना व्हाट्सएप चैट बाट पर उपलब्ध करवाई गयी है। साथ ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिंक भी चैट बाट पर अभ्यर्थियों को उपलब्ध करवा दिया गया है। प्रवेश पत्र प्राप्ति के लिए अभ्यर्थी को यूपीएसईई 2020 के रजिस्टर्ड मोबाइल व्हाट्सेप चैट बोट पर सन्देश भेजना होगा, जिसके बाद अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिंक भी चैट बाट द्वारा उपलब्ध करवा दिया जायेगा। 


श्री मिश्रा ने कहा कि समस्त परीक्षा केन्द्रों पर चैट बाट के माध्यम से निगरानी एवं समन्वयन किया जायेगा। सभी 206 परीक्षा केन्दों की सूचना चैट बोट पर नोडल अधिकारीयों को उपलब्ध होगी। इस चैट बॉट को विश्वविद्यालय के अभिषेक नागर द्वारा विकसित किया गया है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही