एकेटीयू में शिक्षक दिवस पर 17 शिक्षकों को सम्मानित किया गया


लखनऊः 05 सितम्बर, 2020
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मनाया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् के वाइस चेयरमैन प्रो एमपी पुनिया ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। शिक्षक दिवस के अवसर पर विवि के सम्बद्ध संस्थानों के 17 शिक्षकों को उनके शैक्षणिक एवं शोध कार्यों के योगदान के लिए सम्मानित किया गया।


सम्मानित होने वाले शिक्षकों में सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज के डॉ अनुज कुमार शर्मा, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ के डॉ अरुण कुमार तिवारी, हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मथुरा के डॉ मुलायम सिंह गौर, एनआईईटी, नोएडा की डॉ रुपा मजुमदार, मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मेरठ के डॉ नितिन शर्मा, गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डॉ राजेश त्रिपाठी, फार्मेसी कॉलेज सैफई इटावा के डॉ अंकुर वैद्य, केआईईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की डॉ वैशाली मानिकराव पाटिल, कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान सल्तनपुर के सौरभ मणि त्रिपाठी, जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के डॉ शशि प्रकाश द्विवेदी, पीएसआईटी, कानपुर के डॉ अच्युत नारायण केसरी, पीएसआईटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कानपुर डॉ सुरेंद्र रॉय, एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज गजियाबाद की डॉ हिमानी, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र के विजय प्रताप सिंह, मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डॉ अनुराग, केआईईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, गाजियाबाद के डॉ हिमांशु शर्मा एवं जी एल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ग्रेटर नोएडा के डॉ विनोद कुमार यादव शामिल हैं।


प्रतिकुलपति प्रो विनीत कंसल ने कहा कि विवि के सभी संस्थानों से शिक्षक दिवस पर सम्मानित किये जाने वाले शिक्षकों के नोमिनेशन मांगे गये थे, जिसके बाद प्राप्त नोमिनेशन को स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा समीक्षा कर 17 शिक्षकों का चयन किया गया है।


कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने कहा कि विवि ओडीओपी पर नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा विवि द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के आवाहन में विवि के सम्बद्ध संस्थानों के विद्यार्थियों को स्टार्टअप और इनोवेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कोविड-19 महामारी की विषम परिस्थितयों में भी यूनिवर्सिटी इंडस्ट्री इंटरफेस सेल द्वारा केंद्रीयकृत वर्चुअल पूल प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से 299 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट दिलवाने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा शिक्षक समाज की महत्वपूर्ण धरोहर हैं ऐसे में शिक्षकों को शिक्षण कार्य से जुड़ने के लिए गर्व महसूस करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विवि अपने शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए इको सिस्टम विकसित करने का कार्य करा रहा है। शिक्षकों का सम्मान एक महत्वपूर्ण कार्य है क्योंकि समाज निर्माण में शिक्षकों की अहम् भूमिका है। 


प्रो एमपी पुनिया ने कहा कि शिक्षण एक असाधारण कौशल है। उन्होंने कहा हमें पूरी इमानदारी और निष्ठा से शिक्षक कर्तव्यों का निर्वाह करना चाहिए, क्योंकि शिक्षक के प्रति समाज का सबसे अधिक विश्वास है। उन्होंने कहा कि शिक्षक होना एक गर्व का विषय है।  उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा एआईसीटीई द्वारा भी एकेटीयू की तरह शिक्षकों का सम्मान किया जाना प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने प्रति वर्ष 20 शिक्षकों को सम्मानित करने की घोषणा की। एआईसीटीई के कदम से एकेटीयू के शिक्षक भी निश्चित रूप से लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा विगत कुछ वर्षों में विवि के कुलपति प्रो पाठक ने नेतृत्व में एकेटीयू देश का अग्रणी प्राविधिक विवि बना है। उन्होंने कहा कि एआईसीटीई द्वारा सबसे अधिक 18 एडीएफ पीएचडी स्कॉलरशिप एकेटीयू को प्रदान की गयी हैं। एकेटीयू द्वारा पूरे देश में सबसे पहले इन 18 एडीएफ पीएचडी स्कॉलरशिप के लिए नोटिफिकेशन जारी कर शोध कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सिद्ध की है।


कार्यक्रम के अंत में विवि के कुलसचिव नन्द लाल सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में विवि के डीन एफईटी प्रो जेबी श्रीवास्तव, निदेशक सीएएस प्रो मनीष गौड़, निदेशक यूपीआइडी, नोएडा प्रो वीरेंद्र पाठक, समस्त डीन, सम्बद्ध संस्थानों के लगभग 400 शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन विवि के परामर्शी दिनेश पाठक ने किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही