एकेटीयूः पीएचडी प्रवेश परीक्षा सम्पन्न


लखनऊः 25 सितंबर, 2020
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी पाठ्यक्रम की फेज एक की प्रवेश परीक्षा शुक्रवार को कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के निर्देशन में सफलता पुर्वक सम्पन्न हो गयी। डीन पीजीएसआर प्रो एमके दत्ता ने कहा कि प्रवेश परीक्षा प्रदेश के दो परीक्षा केन्दों लखनऊ और नोएडा पर आयोजित की गयी। लखनऊ में बंसल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ, एवं जेएसएस एकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन नोएडा शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 608 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें नोएडा 210 एवं लखनऊ में 398 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी, जिसके सापेक्ष नोएडा में 165 एवं लखनऊ 297 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। प्रवेश परीक्षा में उपस्थिति का प्रतिशत 75.98 प्रतिशत रहा। प्रो दत्ता ने कहा कि दोनों परीक्षा केद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन आदि व्यवस्थाओं के साथ साथ सभी अभ्यर्थियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही