एकेटीयू के परीक्षा केंद्र आईटीएस कालेज की परीक्षा निरस्त, 5 लाख जुर्माना लगाया गया


लखनऊ: 09 सितंबर, 2020


एकेटीयू के परीक्षा केंद्र आईटीएस कालेज ग्रेटर नोएडा में चल रही एमबीए की परीक्षा को सामुहिक नक़ल के आरोप में निरस्त कर दिया गया है। और 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।


डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने कहा कि आज आईटीएस कालेज ग्रेटर नोएडा में एमबीए की परीक्षा चल रही थी। लगभग दो सौ छात्र परीक्षा में बैठे थे। परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन के माध्यम से सामुहिक नक़ल का मामला पकड़े जाने पर उस केन्द्र की तीनों परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं। तथा उस केन्द्र के परिक्षार्थियों की आगामी परीक्षाएं जीएल बजाज कालेज ग्रेटर नोएडा में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम पर ही संचालित होंगी। साथ ही निरस्त की गई परीक्षा की आगामी तिथि बाद में घोषित किया जाएगा। श्री मिश्रा ने कहा कि विश्वविद्यालय के निर्धारित निर्णय के अनुसार उक्त कालेज पर 5 लाख रुपए का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही