भाजपाइयों ने जागरूकता अभियान चला कर लोगों का जागरूक किया

 


देवरियाः 19 सितम्बर, 2020
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70 वें जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सेवा सप्ताह के पांचवे दिन ग्रामीण क्षेत्रो में भाजपा कार्यकर्ताओं ने 70 ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान चला कर लोगो को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिये जागरूक किया। सेवा सप्ताह कार्यक्रम के प्रमुख भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दूबे ने मेहड़ा पुरवा ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाने के साथ उपस्थित लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने का आग्रह करते हुये कहा की प्लास्टिक की वजह से कई प्रकार की बीमारी फैलती है। जिस प्लास्टिक को हम सभी प्रयोग कर फेंक देते है उससे रास्ते गंदे होते है, नाले-नालियां जाम हो जाती है।


पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजयुमो शैलेन्द्र सिंह आजाद ने कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग करके फेक देने पर जानवर उसे खा जाते है जिससे वे बीमारी से मर जाते है। प्लास्टिक का प्रयोग बहुत खतरनाक साबित हो रहा है। हम सब को प्रण लेना चाहिए कि प्लास्टिक की जगह कागज के थैले या कपडे के थैले का प्रयोग करें। कार्यक्रम में श्रीनिवास मणि, ओमप्रकाश मौर्या, अम्बिकेश पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह, अमित सिंह, बुलबुल यादव आदि उपस्थित रहे।


ग्राम पंचायत विक्रमपुर बांसगांव में स्वच्छता अभियान चलाने के साथ लोगो को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिये जागरूक करते हुये भाजपा के जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण को भी दूषित करता है। इसलिये इसका प्रयोग हम सभी को नही करना चाहिये। इस दौरान गिरिजेश मणि, अजय मणि, सुभाष यादव, मिन्टू प्रजापति, अशोक प्रजापति आदि उपस्थित रहे।


भाजपा जिलामहामंत्री प्रमोद शाही के नेतृत्व में सुरौली और छितरुआ, पूर्व जिलामंत्री धनुषधारी मणि के नेतृत्व में बौरडीह, जिलामहामंत्री रामशीष प्रसाद के नेतृत्व में रामपुर महुआबारी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सज्जन मणि के नेतृत्व में बलुआ, जिलामंत्री महेश मणि के नेतृत्व में महेशपुर, पूर्व महामंत्री युवा मोर्चा रामदास मिश्रा के नेतृत्व में रोहुआर, रमेश सिंह के नेतृत्व में डुमरी, अजय प्रताप सिंह पिन्टू के नेतृत्व में देवगांव, डा.सत्यप्रकाश मणि के नेतृत्व में उधोपुर, जिलामंत्री रामाज्ञा चैहान के नेतृत्व में खोराराम, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में भागलपुर ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान चला लोगो को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिये जागरूक किया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही