सभी प्रमुख चैराहों एवं भीड़ भाड़ वाले स्थलों पर लगेगा पब्लिक एड्रेस सिस्टम

 


लखनऊः 16 सितम्बर, 2020
उत्तर प्रदेश में कोविड 19 से बचाव के और लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश के सभी जिलो के प्रमुख चैराहों एवं अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर ‘‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’’ स्थापित किया जायेगा। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों से स्थानों को चिन्हित कर 19 सितम्बर तक प्रस्ताव भेजने को कहा गया है। 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में एक विस्तृत कार्ययोजना के तहत प्रदेश के सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों यथा चैराहों, बस अड्डों, फील्ड में स्थापित ऐसे सरकारी कार्यालय जहाॅ जनसामान्य की उपस्थिति अधिक रहती है जैसे आरटीओ कार्यालय, अस्पताल, तहसील, आदि पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम की स्थापना कर कोविड़-19 से बचाव एवं जागरूकता फैलाने पर जोर दिया गया । 


प्रमुख सचिव परिवहन ने कहा कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सभी बसों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम स्थापित करते हुये सभी बस अड्डों पर भी आडियो विजुअल के माध्यम से कोविड-19 से बचाव के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार की योजना है। जिसे एक माह में पूर्ण कर लिया जायेगा। प्रमुख सचिव परिवहन ने यह भी बताया कि इसके अलावा परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा के कार्यों के विस्तार में कोविड-19 को देखते हुये फील्ड़ में स्थापित आरटीओ कार्यालय में भी पब्लिक एड्रेस सिस्टम से सम्बन्धित एक कार्य योजना शीघ्र प्रस्तुत करेगा।


बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से पूरे राज्य में जहाॅ भी पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था प्रचलित है, उसकी सूची तथा उस पर स्थापित उपकरणों की चालू हालत कि स्थिति की जानकारी के साथ शासन को रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। इसके अलावा जिन नये स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम स्थापित किया जाना है, उसके सम्बन्ध में भी एक विस्तृत प्रस्ताव उनके द्वारा शासन के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।


पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से कोविड-19 से बचाव हेतु प्रचार-प्रसार के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं राजस्व विभाग के डिजास्टर मैनेजमेण्ट के तहत भी कार्ययोजना तैयार कर यथाशीघ्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। 
बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह, सचिव नगर विकास अनुराग यादव, विशेष सचिव चिकित्सा एवं परिवार कल्याण प्रांजल यादव, विशेष सचिव राजस्व विभाग राधेश्याम मिश्रा, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशान्त कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक,  बीपी जोगदण्ड, सूचना निदेशक शिशिर के अलावा गृह विभाग के सभी विशेष सचिव उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही