जिला सूचना अधिकारियों की नियुक्ति अब लोक सेवा आयोग द्वारा

लखनऊः 16 सितम्बर, 2020
उत्तर प्रदेश में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में पहली बार 27 जिला सूचना अधिकारियों का चयन सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के माध्यम से किया गया। यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस पद को लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा में शामिल किया गया है। राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2018 के द्धारा 27 जिला सूचना अधिकारी चयनित किये गये हैं।


अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के माध्यम से जिला सूचना अधिकारियों के चयन की व्यवस्था लागू हो जाने से भविष्य में होने वाली रिक्तियों के सापेक्ष समय से पद भरे जा सकेंगे। समय से अधिकारियों की उपलब्धता हो जाने से शासकीय प्रचार-प्रसार के कार्यों को गति मिलेगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही