राधे कृष्ण जन कल्याण ट्रस्ट नें बांटे प्रमाण पत्र

 



देवरियाः 14 सितम्बर, 2020
राधे कृष्ण जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा विकासखंड पथरदेवा के ग्राम सभा बघौचघाट टोला और अहिरौली में सिलाई और कढ़ाई का प्रमाण पत्र किशोरियों व महिलाओं को वितरित किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष अखिलेश कुशवाहा ने क्रायक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल के किशोरियों और महिलाओं को जो स्वरोजगार करना चाहती हैं उनका समूह बनाकर उनको विभिन्न कंपनियों से कटिंग किए हुए कपड़े मुहैया कराया जाएगा ताकि सिलाई कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकें। साथ ही जिनके पास सिलाई मशीन नहीं है उन्हें मार्केट से पचास प्रतिशत छूट पर सिलाई मशीन उनको दिलाया जायेगा।


श्री कुशवाहा ने कहा कि जो किशोरियां एवं महिलाएं स्वरोजगार के रूप में आचार, मुरब्बा, जेम, जेली, चिप्स बनाना चाहती हैं उनका समूह बनाकर ट्रेनिंग दिलवाने का कार्य किया जाएगा। उनके बनाए गए सामान को बेचने का कार्य विभिन्न कंपनियों को ट्रस्ट के माध्यम से किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्यम यादव, राज द्विवेदी, कमलेश कुशवाहा ,राजू प्रसाद, अमर राव आदि पूरा सहयोग किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही