किसानों से मिलने जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को बाराबंकी पुलिस ने हिरासत में लिया

 



लखनऊः 03 सितम्बर, 2020
लखनऊ से अयोध्या जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को बाराबंकी पुलिस ने रास्ते में रोक कर हिरासत में ले लिया। वे अयोध्या में किसानों से मिलने जा रहे थे । अजय कुमार लल्लू ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अयोध्या में किसानों के साथ भूमि अधिग्रहण कानून में भेदभाव कर रही है। किसी को 70 लाख रुपया बीघा तो किसी को 10 लाख रुपया बीघा का मुवावजा दे रही है। उन्होने खुली चुनौती देते हुए कहा कि किसानों के हक के लिए लाठी भी खायेंगे और जेल भी जाएंगे। श्री लल्लू ने कहा कि किसानों के साथ भेदभाव करके सरकार किसानों को धोखा दे रही है। उन्होने कहा कि सभी किसानों को समान दर से भुगतान हो, नही तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी। हिरासत में लिए जाने के दौरान बाराबंकी पुलिस और काँग्रेस अध्यक्ष के बीच तीखी बहस भी हुई।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही