एकेटीयूः 206 केन्द्रों पर होगी यूपीएसईई 2020 की परीक्षा, तैयारियां पूरी


लखनऊः 19 सितम्बर, 2020
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा 2020 का आयोजन कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के निर्देशन में 20 सितम्बर को किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए यूपीएसईई-2020 के समन्वयक प्रो विनीत कंसल ने कहा कि प्रवेश परीक्षा के सफल आयोजन के लिए प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर कुल 206 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। इसमें 187 परीक्षा केंद्र प्रदेश में एवं 19 परीक्षा केंद्र दूसरे प्रदेश दिल्ली, चंडीगढ़, देहरादून, पटना, मुम्बई, भोपाल, जयपुर, रांची, रुड़की, कलकत्ता में बनाये गये। उन्होंने कहा कि समस्त परीक्षा केन्द्रों पर सेनेटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था की गयी है। परीक्षा तीन पालियों में सम्पन्न करवाई जाएगी। परीक्षा की प्रथम पाली प्रातः 9 बजे, द्धितीय पाली 12 बजे एवं  तृतीय पाली की परीक्षा 3.45 बजे प्रारम्भ होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा।


99.4 से अधिक होगा शारीरिक तापमान तो आइसोलेशन रूम में देनी होगी परीक्षा                                उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा केंद्र पर थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। थर्मल स्कैनिंग में जिन अभ्यर्थियों का शारीरिक ताप 99.4 से अधिक होगा। ऐसे सभी अभ्यर्थियों की 15 मिनट बाद पुनः थर्मल स्कैनिंग की जाएगी यदि पुनः शारीरिक ताप 99.4 से अधिक होगा तो अभ्यर्थी को आइसोलेशन रूम में परीक्षा देनी होगी। इसके लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर आईसोलेशन रूम बनाये गये हैं। 


परीक्षा केन्द्रों पर व्हाट्सएप चैटबाट से होगी निगरानी  
समस्त परीक्षा केन्द्रों पर चैटबाट के माध्यम निगरानी एवं समन्वयन किया जायेगा। सभी 206 परीक्षा केन्दों की सूचना भी चैटबाट पर नोडल अधिकारीयों को उपलब्ध होगी। सभी नोडल ऑफिसर परीक्षा केन्द्रों की सूचना बाट के माध्यम से वाररूम को देंगे। साथ ही नोडल ऑफिसर को परीक्षा केंद्र की समस्त सूचनाएं चैटबाट के माध्यम से उपलब्ध होती रहेगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही