एकेटीयू में आत्मनिर्भर भारत पर ऑनलाइन लेक्चर का आठवां विशेष व्याख्यान

 



लखनऊः 16 सितम्बर, 2020
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में बुधवार को कुलपति प्रो विनय पाठक की अध्यक्षता में आत्मनिर्भर भारत अभियान पर विशेष व्याख्यानमाला का आठवां ऑनलाइन व्याख्यान टीईक्यूआईपी-3 के माध्यम से आयोजित किया गया। आत्म निर्भर भारत अभियान लेक्चर सीरीज का यह लेक्चर प्रॉब्ल्र्म स्टेटमेंट एंड अपारचुनिटीज विषय पर था। कार्यक्रम में आरडीएसओ नई दिल्ली के मुख्य कार्यकारी निदेशक शैलेन्द्र जैसवाल ने बतौर मुख्य वक्ता भाग लिया।


कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए डीन उद्यमिता एंवम स्नातक शिक्षा,  प्रो सुबोध वैरिया ने कहा कि विवि के इनोवेशन और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए इन्क्यूबेशन एवं स्टार्टअप सेंटर की स्थापना की है। जिसमे विवि अपने स्तर से कलाम इंट्रेप्रन्योर्शिप लीग, स्टार्टअप परिक्रमा और इनोवेशन गैलरी जैसे कार्यक्रम संचालित कर रहा हैं। इसके साथ ही विवि ने डीवएसवटीव से आवंटित एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु दो कार्यक्रम किये हैं।


विवि के प्रति कुलपति प्रो विनीत कंसल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को मूर्तरूप प्रदान करने के लिए वोकल फॉर लोकल के मंत्र को आत्मसात करने की आवश्यकता है। इसी क्रम में विवि द्वारा एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम में एमएसएमई विभाग के साथ मिलकर कार्य कर रहा है और गत 3 सितम्बर को महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, उच्च शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय (शिक्षा मंत्रालय), भारत सरकार के तत्वावधान से में ग्रामीण उद्यमिता विकास विषय पर ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन कराया गया है।


आरडीएसओ नई दिल्ली के मुख्य कार्यकारी निदेशक शैलेन्द्र जैसवाल ने व्याख्यान कि शुरुआत आत्मनिर्भर भारत अभियान से छात्रों को जोड़ने से की और इस अभियान के माध्यम से उद्यमिता की सम्भावनाओ को विस्तार देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पूरा प्रोडेक्ट बनाने से बेहतर है कि उस प्रोडक्ट के किसी एक पार्ट को इंनोवेट करके बाकि पार्ट्स के साथ असेम्बल किया जाये। उन्होंने एक बम्बू बाइक का चित्र दिखाकर छात्रों से कहा की इस प्रकार ऐसी सायकिल बने तो उसका वजन और कीमत दोनों कम रहेगी क्योंकि इसमें लोहे के फ्रेम को बम्बू से बनाया गया है। इसी प्रकार माडुलर फ्रिज से लेकर कार की पार्किंग और सर्विस आदि तक छोटे छोटे नवाचार से देश में रोजगार भी बढ़ेगा और अर्थव्यस्था भी मजबूत होगी।


कार्यक्रम का समापन करते हुए एसोसिएट डीन डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि गत वर्षों में उद्यमिता को काफी बढ़ावा मिला है जिसे आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल जैसे अभियानों से और बल मिलेगा विवि के छात्र इस दिशा में प्रयासरत हैं। 
इस ऑनलाइन व्याख्यान में विवि के सम्बद्ध संस्थान के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही