एकेटीयू में मनाई गयी विश्वेश्वरैया की जयंती


लखनऊः 16 सितम्बर, 2020
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में ईएम विश्वेश्वरैया की जयंती मनाई गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा प्राविधिक शिक्षा में शोध को बढ़ावा देने के लिए विश्वश्वरैया रिसर्च प्रमोशन स्कीम का संचालन किया जा रहा है। इसके माध्यम से विवि के सम्बद्ध संस्थानों के शिक्षक लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईएम विश्वेश्वरैया द्वारा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में किया गया कार्य हम सबके लिए प्रेरणा है।


इस अवसर पर विवि के डिजिटल लाइब्रेरी परिसर स्थित ई एम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को नमन किया गया। इस दैरान विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो विनीत कंसल, कुलसचिव नंद लाल सिंह, मीडिया प्रभारी आशीष मिश्र उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही