गणिनी ज्ञानमती अ.प्रां. महिला संगठन ट्रस्ट ने किया वृक्षारोपण

 श्री जैन धर्म प्रवर्धनी सभा का वार्षिक अधिवेशन मे विनय जैन बने अध्यक्ष

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर जैन मंदिर डालीगंज में गणिनी ज्ञानमती अवध प्रांतीय महिला संगठन ट्रस्ट लखनऊ उत्तर प्रदेश की महिलाओं ने मिलकर मां सरस्वती देवी की 108 पुष्पों से पूजा आराधना एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न का आयोजन किया। अध्यक्ष सुनयना जैन ने बताया कि वर्तमान में साक्षात तीर्थंकरों की वाणी श्रवण तो नहीं होती किंतु उनकी वाणी जिनवाणी के रूप में उपलब्ध हैं अतः आज के शुभ दिन मां जिनवाणी मां सरस्वती की पूजा आराधना करने से बुद्धि, बल, विवेक एवं ज्ञान में वृद्धि होती है।

मौके पर मौजूद ट्रस्ट के कार्यकारिणी सदस्याओं स्वाति जैन, सीतू जैन, रूबी जैन, प्रतीक्षा जैन, कंचन जैन, कीर्ति जैन, विजया जैन, शैली जैन, ममता जैन, सारिका जैन, बीना जैन आदि महिलाओं ने जैन धर्म के सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। 

बसंत पंचमी रथयात्रा के अवसर पर शनिवार को श्री 1008 नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर चौक मे श्री जैन धर्म प्रवर्धनी सभा का वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ। जिसमें सर्व सम्मत से पुनः विनय कुमार जैन अध्यक्ष, उपसभापति राकेश जैन, महामंत्री सुबोध जैन, कोषाध्यक्ष रवि प्रकाश जैन, मुख्य प्रबंधक सुशील कुमार जैन, उप प्रबंधक वीर कुमार जैन आदि पूरी कमेटी यथावत चुनी गई। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही