मुख्य सचिव ने सचिवालय प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, होमगार्ड एवं गृह विभाग की समीक्षा की

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र नें बैठक कर सचिवालय प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, होमगार्ड तथा गृह विभाग के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यक्रमों में अन्तर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय मानकों के सापेक्ष प्रदेश की स्थिति की समीक्षा कर रोडमैप तैयार की आवश्यक्ता है, जिसमें हमारा प्रदेश टॉप पर हो। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के उपयोग तथा बेस्ट प्रैक्टिसेज को अपनाकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि उपलब्ध संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल एवं प्रबन्धन से तथा आवश्यक होने पर गवर्नेन्स में जरूरी सुधार कर चीजों को आसान बनाया सकता है। उन्होंने कहा कि शासकीय धन का एक-एक पैसा नागरिकों के कल्याण में खर्च होना चाहिए तथा अनावश्यक खर्चों से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम जनमानस को सिस्टम में सुधार लाकर अधिकतम लाभ किस प्रकार दे सकते हैं, इसके लिए चिन्तन करने का समय है। उन्होंने कहा कि योजनाओं से सम्बन्धित सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ ब्रेन स्टार्मिंग करने की जरूरत है तथा प्राप्त फीडबैक के आधार पर तथा जरूरी होने पर सिस्टम में आवश्यक सुधार कर कार्य निष्पादन में आने वाली समस्याओं एवं बाधाओं को दूर कर सकते हैं। 

सचिवालय प्रशासन के कार्यों की समीक्षा में उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली को सभी विभागों से पूरी तरह से लागू किया जाये तथा जरूरी पत्रावलियों का रजिस्टर बनाकर उन्हें अभिलेखागार में जमा करा दिया जाये और निष्प्रयोज्य पत्रावलियों को नियमानुसार वीड आउट कराया जाये। उन्होंने सचिवालय की पत्रावलियों के डिजिटाइजेशन की प्रगति बढ़ाने के भी निर्देश दिये। कार्मिकों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए उन्होंने टेक्नोलॉजी का उपयोग करने को कहा। 

लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में उन्होंने लम्बित सभी परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूरी करने के निर्देश देते हुए कहा कि परियोजनाओं को पूरा होना तभी माना जायेगा जब उनका लाभ आम जनमानस को मिलना प्रारंभ हो जायेगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की अद्यतन प्रगति की सराहना भी की।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि जनता को शुद्ध खाद्य पदार्थ एवं सही औषधि मिले, इसे सुनिश्चित कराया जाये तथा इसके लिए अवेयरनेस कैम्पेन भी चलाया जाये। उन्होंने होमगार्ड एवं गृह विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की। इससे पूर्व सम्बन्धित प्रशासकीय विभागीय प्रमुखों द्वारा अपने-अपने विभागों की योजनाओं एवं उनकी अद्यतन प्रगति का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। बैठक में सभी सम्बन्धित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव तथा वीडियोकान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से विशेष सचिवगण व अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही