एकेटीयू: इनोवेशन एवं स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए नोएडा परिसर में बैठक का आयोजन

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीके मिश्रा की अध्यक्षता में आज रविवार को विश्वविद्यालय के नोएडा स्थित परिसर में इनोवेशन, इन्क्यूबेशन एवं स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में इनोवेशन एवं स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए चर्चा किया गया। बैठक में स्टार्टअप्स के क्षेत्र में कार्य कर रहे विख्यात उद्यमियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के इंचार्ज 'इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन' प्रो संदीप तिवारी ने कहा कि विवि में उद्यमिता विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों के मेंटर नामित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विवि के समस्त संस्थानों के विद्यार्थियों को स्वरोजगारपरक बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा तथा आवश्यक धनराशि की व्यवस्था भी की जाएगी।

बैठक में कुलपति प्रो पीके मिश्रा ने कहा कि स्टार्टअप कल्चर के विकास के लिए सभी के सहयोग से कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नोएडा जैसे जगह पर स्टार्टअप कल्चर के विकास के लिए बहुत सहजता से कार्य किया जा सकता है। हाल ही में विवि द्वारा 15 राजकीय एवं अनुदानित इंजीनियरिंग संस्थानों में इंक्यूबेटर्स सेंटर स्थापित करने की पहल की गई है। जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम आने प्रारम्भ होंगे। 

प्रो मिश्रा ने कहा कि उद्यमिता विकास के लिए आइडिया जनरेशन से लेकर बिजनेस प्लान में कन्वर्ट करने तक के लिए वृहद स्तर पर कार्ययोजना बना कर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप ईकोसिस्टम के विकास के लिए भी प्रयास तेज किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन के लिए जागरूक नहीं हैं, उनकी विशेष तौर पर मेंटरिंग की जाएगी। 

बैठक में गौरव केडिया चैयरमेन इंडियन बायोगैस एसोसिएशन, निखर जैन को-फॉउंडर ऑफ ब्रिजडॉट्स, वैभव सक्सेना को-फॉउंडर ऑफ आईपीएसएटीओआर, वैभव जैन फाउंडिंग टीम मेंबर 'रेल यात्री' यूपीआईडी, नोएडा के डॉ कुमार सम्भव, एनसीआर क्षेत्र के सम्बद्ध संस्थानो के निदेशक एवं स्टार्टअप कोर्डिनेटर उपस्थित रहे। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही