भाषा विश्वविद्यालय में आम बजट 2022 पर वेबिनार का आयोजन

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय के वाणिज्य संकाय द्वारा आज बजट पर आधारित "बजट 2022: भारत में सतत विकास का एक उपकरण'' विषय पर वेबिनार कुलपति प्रो आलोक कुमार राय के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन प्रो एहतेशाम अहमद संकायाध्यक्ष वाणिज्य विभाग ने किया। 

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ पंवन तिवारी सीए, ने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष का बजट वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए निराशा भरा है। उन्होंने यह भी कहा कि 2022 के बजट को अगले 25 वर्षों की नजर से देखना चाहिए कि जब हमारा देश आजादी की 100 वी वर्ष गांठ मना रहा होगा तो हमें इसका क्या प्रभाव देखने को मिलेगा।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ सईदा खातून सह-आचार्य अर्थशास्त्र विभाग अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने बजट में बुनियादी ढाँचे के विकास पर जोर दिया और वित्तीय घाटे की दर बढ़ने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यह बाज़ार की अपेक्षाओं के प्रतिकूल है। साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी में कमी के कारण जनता पर पड़ने बाले बोझ पर अपनी चिंता व्यक्त की।

प्रो मंजुला उपाध्याय प्राचार्य नवयुग कन्या महाविद्यालय लखनऊ ने कहा कि इस वर्ष के बजट में शॉर्ट टर्म लाभ नहीं देखने चाहिए, यह लांग टर्म बजट है और इसके फायदे हमें आने वाले सालों में दिखेंगे। कार्यक्रम में क्रिप्टो करेंसी के विषय पर भी चर्चा हुई एवं विशेषज्ञों ने सुझाया कि क्रिप्टो करेंसी पर लगाया गया टैक्स उसे वैद्य करने की प्रक्रिया का आरंभ है।

वेविनार में वाणिज्य, व्यवसाय प्रबंधन एव अर्थशास्त्र विभाग के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता की। वेविनार का संचालन डॉ. दोआ नकवी ने किया। 


टिप्पणियाँ

  1. What is a make money? - Work-To-Earn Money
    What is a Make Money? — A make money from a sportsbook or casino or casino is a business activity and The online casino or any game can be done in one place. หารายได้เสริม

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

न्यूज़ पढ़ने और अपना विचार व्यक्त करने के लिए आपका हार्दिक आभार

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही