आलमबाग बस स्टेशन पर चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

 क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने यात्रियों एवं कर्मचारियों को जागरूक मतदाता बनने की शपथ दिलाई

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। आलमबाग बस स्टेशन पर यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने बस स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों एवं कर्मचारियों को सामूहिक रूप से जागरूक मतदाता बनने की शपथ दिलाते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश है यहाँ मतदाता के द्वारा ही सरकार चुना जाता है। लोकतंत्र में वोट की ताकत सबसे बड़ी ताकत होती है। हमें अपने मत की कीमत को पहचाना होगा। 

रूपेश कुमार ने कहा कि राजनैतिक पार्टियां अपना वोट बैंक बढ़ाने के चक्कर में मतदाताओ को जाति, नस्ल, भाषा, धर्म आदि के नाम पर तोड़ कर सत्ता की सीढी चढ़ने की फिराक में लगे हुए हैं। वास्तव में हमारे अंदर जागरूकता का आभाव है। मतदाता को यह समझना आवश्यक है कि हमारे मत से ही देश और राज्य की सरकार बनती है। लोकतंत्र में मतदाताओ का योगदान जैसी जरूरी जानकारी का आभाव है। मतदाता लोकतंत्र की रीढ माना जाता है लेकिन अपने बहुमूल्य मत की ताकत को नही जानने के कारन मतदाता मतदान में भाग न लेकर अपने पसंदीदा सरकार का चयन नहीं कर पाते हैं। इसलिए हम सबको अपने वोटों का प्रयोग जरूर करना चाहिए।

इस अवसर पर वसीम सिद्धकी, विकास सिंह, सत्य प्रकाश सोनकर एवं अन्य यात्री कर्मचारी उपस्थित रहे



टिप्पणियाँ

  1. The king casino: Review - the king casino for android
    It 메리트카지노 추천인 is the 1xbet login only mobile 카지노사이트 friendly online casino that accepts Bitcoin. As mentioned, 더킹 카지노 all players from the UK have 카지노 a mobile gaming experience to choose from. This is

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

न्यूज़ पढ़ने और अपना विचार व्यक्त करने के लिए आपका हार्दिक आभार

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही