रहम नहीं, अधिकारों की रक्षा के लिए डबल इंजन की सरकार जरुरी: जेपी नड्डा

 उत्तर प्रदेश के गड्ढे एवं गुंडों को पाटने का काम किया योगी सरकार ने किया

संबोद्धन के पूर्व जेपी नड्डा ने मंच पर रुद्रपुर के लाल शहीद संतोष यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, कहा व्यर्थ नहीं जाएगा बलिदान


देवरिया (नागरिक सत्ता)। रुद्रपुर के सतासीराज इंटर कॉलेज के मैदान में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रुद्रपुर जनप्रतिनिधि, विधायक एकमात्र माध्यम है, सरकार की योजनाओं को आप सभी तक पहुंचाने का। उन्हें सुचारू रूप से क्रियान्वित कराने का। पूर्व में गलत बटन दबाने का नतीजा आप सभी ने देखा होगा गलत हाथों में सरकार में कारसेवकों पर गोलियां चली, बहन बेटियों की आबरू लूटी गई। सही बटन दबाने का नतीजा है उत्तर प्रदेश बना उत्तम प्रदेश। देश के सभी राज्यों में अग्रणी प्रदेश बना। कारोबारी निवेशकों का हब बना।

कार्यक्रम के शुभारंभ में रुद्रपुर के लाल शहीद हुए संतोष यादव को जेपी नड्डा सहित उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जय श्रीराम का नारा सदियों से लग रहा था, किंतु राम मंदिर का निर्माण भाजपा की सरकार में ही हुआ। मोदी सरकार में तीन तलाक कानून समाप्त हुआ। इस तरह का कानून मुस्लिम कंट्री में नहीं है। नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को धराशाई किया, 35 A का खात्मा किया। आज जम्मू कश्मीर में 156 तरह के कानून बन रहे हैं। भाजपा सरकार में महिलाओं का मनोबल बढ़ा है। भाजपा महिलाओं के उत्थान एवं उनके सशक्तिकरण को लेकर के कटिबद्ध है। कोरोना कालखंड में मोदी सरकार ने 20 करोड़ महिलाओं के जन धन खातों में तीन महीनें तक 500-500 रुपये भेजे। किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से प्रत्येक किसान के खाते में 6 हजार भेजने का कार्य किया। मोदी के स्वच्छता अभियान को लेकर कुछ लोग मजाक उड़ाया करते थे। देश में 2014 तक 11 करोड़ बहनें ऐसी थीं जिनके घरों में शौचालय नहीं था। मोदी ने देश में 11 करोड़ घरों में इज्जत घर बनाकर महिलाओं को सशक्त किया है।

जेपी नड्डा ने कहा कि अखिलेश यादव के समय में मुजफ्फरनगर दंगा हुआ, 92 लोग मारे गए और 5 हजार लोग घर छोड़कर भाग गए थे। 60 परिवारों ने कैराना से पलायन किया, लेकिन आज सब अपने घर वापस आ गए हैं और सब ठीक से और इज्जत के साथ रह रहे हैं। आप भी अगर अमन, चैन, शांति चाहते हैं तो उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनाइए और अखिलेश यादव को घर बैठाइए।

उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर 7 लाख युवाओं को नौकरी, 60 लाख रोजगार, होली और दिवाली त्यौहार पर मुफ्त में गैस सिलेंडर रिफिल, छात्राओं को विद्यालय आने जाने के लिए स्कूटी, 2 करोड़ छात्रों को लैपटॉप टेबलेट दिए जाएंगे। साथ ही उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण जिलों में एंटी टेरेरिस्ट सेंटर बनाया जाएगा, जिससे आतंकवादियों से सीधे सामना होगा।

जेपी नड्डा ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, गंगा एक्सप्रेस वे, गोरखपुर लिंक हाइवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, ये सड़क नहीं बल्कि विकास की गंगा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा यूपी में अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी बन रही है। आयुष की मेडिकल यूनिवर्सिटी भी यहीं यूपी में ही बन रही है। उन्होंने बताया कि जब मैं स्वास्थ्य मंत्री बना था तो यूपी की 22-23 करोड़ की जनसंख्या पर मात्र 15 मेडिकल कॉलेज थे। आज मोदी जी ने 59 मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश को दिए हैं। उत्तर प्रदेश में लगभग 10 नई यूनिवर्सिटी, 78 डिग्री कॉलेज और 28 इंजीनियरिंग कॉलेज खोले गए हैं। ये सब मात्र 5 वर्षों में हुआ है। फर्क साफ है। 

रुद्रपुर के प्रत्याशी जयप्रकाश निषाद ने पूर्व में हुए कार्यों को जनता के सामने गिनाया। उन्होंने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि यदि इस बार पुनः जनता ने प्रतिनिधित्व करने के लिए अवसर दिया तो रुद्रपुर में जितने भी कार्य अधूरे हैं, पूरे होंगे। विकास का विस्तार होगा।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही