उत्तर प्रदेश के चुनाव के लिए भाजपा नें संकल्प पत्र जारी किया

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। बीजेपी ने आज अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, भारत के संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने अगले पांच वर्षों के लिए लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 जारी कर दिया है।  

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह सिर्फ विधानसभा का ही चुनाव नहीं है बल्कि यह चुनाव प्रदेश एवं आपके विकास एवं भविष्य का चुनाव है। उन्होंने कहा कि यह आस्थाओं एवं इस प्रदेश के गौरवशाली सनातन संस्कृति के सम्मान का चुनाव है। हम प्रदेश को नम्बर एक बनाने के लिए निरंतर विकास का संकल्प लेकर आए हैं।

भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में किसानों का लाभ पहुंचाने एवं सुगम खेती के लिए बहुत सारी घोषणाएं की हैं। जिसमें अगले पांच वर्षों में किसानो को सिचाई के लिए मुफ्त बिजली, 5000 करोड़ की लागत से सभी लघु एवं सीमांत किसानों के लिए बोरवेल, ट्यूबवेल, तालाब एवं टैंक के निर्माण के लिए अनुदान, चीनी मिलों के नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण, गन्ना किसानों के मुल्य का भुगतान 14 दिन के अंदर करने के साथ ही 25 हजार करोड़ की लागत से छंटाई एवं ग्रेडिंग यूनिट, कोल्ड चेन चेम्बर्स, गोदाम, प्रोसेसिंग सेंटर आदि का निर्माण की घोषणा सहित एमएसपी पर गेंहु एवं धान की खरीद कराने की घोषणा की गयी है।

इसी प्रकार संकल्प पत्र में नारी को समृद्ध एवं सशक्त बनाने के लिए विभिन्न घोषणाएं की गयी हैं। जिसमें कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत वित्तिय सहायता 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में गरीब परिवार की बेटियों के विवाह के लिए 1 लाख के अनुदान की घोषणा, उज्जवला योजना के अंतर्गत होली एवं दीपावली पर पर मुफ्त एलपीजी सिलेण्डर, 60 से अधिक उर्म की महिलाओं के लिए परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा, विधवा एवं निराश्रित महिलाओं की की पेंशन 1500 प्रतिमाह करने, छात्राओं को निशुल्क स्कूटी वितरण घोषणाएं शामिल हैं।

भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में अगले पांच वर्षों में 3 करोड़ से अधिक रोजगार देने का वादा किया है। साथ ही प्रदेश के हर जिले में एक मेडिकल कालेज की स्थापना, 30 हजार करोड़ की लागत से 6 धन्वंतरि मेगा हेल्थ पार्क की स्थापना करने की घोषणा की गयी है। इसके साथ ही गुंडे, अपराधी एवं माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही इसी प्रकार जारी रखने का वादा किया गया है। लव जिहाद करने पर 10 वर्ष की सजा और एक लाख का जुर्माना के प्राविधान की घोषणा की गयी है। संकल्प पत्र में हर बेघर को घर देने के साथ, वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाकर 1500 रूपया प्रतिमाह करने की भी घोषणा की गयी है।

टिप्पणियाँ

  1. बहुत ही सुंदर सराहनीय कदम धन्य है उत्तर प्रदेश की जनता जिनको पुनः फिर से योगी का साथ मिले जिनसे हम सभी का कल्याण हो जय श्री राम

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

न्यूज़ पढ़ने और अपना विचार व्यक्त करने के लिए आपका हार्दिक आभार

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही