निडिल फ्री वैक्सीन ‘जायकोव-डी‘ (ZyCoV-D) की सप्लाई शुरूः 12-18 साल के बच्चों लगेगी यह वैक्सीन

नई दिल्ली (नागरिक सत्ता)। कोरोना वायरस से बचाव के लिए अहमदाबाद की फॉर्मा कंपनी जायडस कैडिला द्वारा तैयार की गयी निडिल फ्री वैक्सीन ‘जायकोव-डी‘ (ZyCoV-D) की सप्लाई शुरू हो गई है। यह वैक्सीन निडिल फ्री है। यह वैक्सीन सिरिंज के बजाय एक डिस्पोजेबल जेट एप्लीकेटर या फार्मा जेट इंजेक्टर की मदद से लगाया जाएगा। यह डिवाइस स्टेपलर के डिजाइन की होती है।  इससे वैक्सीन को हाई प्रेशर से लोगों की स्किन में इंजेक्ट किया जाता है। आमतौर पर जो निडिल इंजेक्शन यूज होते हैं, उनसे फ्लूड या दवा मसल्स में जाती है। जेट इंजेक्टर में प्रेशर के लिए कंप्रेस्ड गैस या स्प्रिंग का इस्तेमाल होता है। इससे लगवाने वाले को दर्द कम होता है, क्योंकि ये आम इंजेक्शन की तरह मसल के अंदर नहीं जाती। दूसरा फायदा ये कि इससे इंफेक्शन फैलने का खतरा निडिल वाले इंजेक्शन की तुलना में काफी कम होता है।

इस वैक्सीन को लगवाने के लिए किसी प्रकार की सुई चुभने का दर्द नहीं होगा। अन्य कोरोना वैक्सीन की तरह इसके दो नहीं बल्कि तीन डोज लगाए जाएंगे। यह दुनिया की पहली ऐसी वैक्सीन है, जो डीएनए बेस्ड और निडिल फ्री है। यह वैक्सीन उन लोगों को लगाई जाएगी, जिन्हें अब तक किसी भी वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लगा है।

कंपनी ने ‘जायकोव-डी‘ वैक्सीन की सप्लाई केंद्र सरकार के साथ ही सात राज्यों क्रमशः  महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, पंजाब और झारखंड में भेजना शुरू कर दिया है। जल्द ही खुले बाजार में मेडिकल स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उतारेगी। इसकी कीमत 265 रुपए रखी गई है, जबकि 93 रुपए का एप्लीकेटर (इस वैक्सीन को लगाने वाला उपकरण) अलग से खरीदना होगा। इस तरह इसकी कुल कीमत 358 रुपए होगी।

‘जायकोव-डी‘ यह पहली ऐसी वैक्सीन है, जिसे ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने  देश में 12 से 18 साल तक के बच्चों के लिए पहली कोरोना रोधी वैक्सीन के तौर पर अगस्त 2021 में इसके इमरजेंसी यूज की मंजूरी दी थी। बाद में भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को भी बच्चों के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई। ‘जायकोव-डी‘ के तीन डोज 28 दिन के अंतर पर लगाए जाएंगे, यानी पहली डोज और तीसरी डोज के बीच 56 दिन का अंतर होगा। इसे 2-8 डिग्री टेम्परेचर पर स्टोर किया जा सकता है। कंपनी ने प्रतिवर्ष 10 से 12 करोड़ डोज तैयार करने की प्लानिंग की है।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही