एकेटीयूः कुलपति ने एनसीआर क्षेत्र के सम्बद्ध संस्थानों के निदेशकों केे साथ की बैठक

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीके मिश्रा ने शनिवार को विश्वविद्यालय के नोएडा स्थित परिसर में एनसीआर क्षेत्र के सम्बद्ध संस्थानों के निदेशकों के साथ संस्थानों की समस्याओं से अवगत होने के लिए बैठक की।  

इस अवसर पर कुलपति प्रो मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रमों में प्रवेश बहुत आसान हो गया है, किन्तु पाठ्यक्रम अधिक डिमांड में नहीं रह गये हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ कंप्यूटर साइंस से सम्बन्धित पाठ्यक्रम ही डिमांड में हैं। उन्होंने कहा कि समस्त संस्थानों के साथ मिलकर विश्वविद्यलय अन्य इंजीनियरिंग ब्रांचों को समय के अनुरूप तैयार कर डिमांडिंग बनाने पर कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्वरोजगारपरक बनाने के लिए नवाचार से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कोलैबरेटिव टीचिंग-लर्निंग के लिए समस्त संस्थानों का सानिध्य भी प्राप्त किया जायेगा। 

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट तथा इन्क्यूबेशन की गतिविधियों को उत्कृष्टता के साथ संचालित करने के लिए प्रो संदीप तिवारी को प्रोफेसर इंचार्ज का कार्यभार सौंपा गया है इस अवसर पर विवि के एनसीआर स्थित सम्बद्ध संस्थानों के निदेशक उपस्थित रहे। बैठक का समन्वयन प्रो संदीप तिवारी ने किया। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही