एकेटीयूः मातृभाषा दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो पीके मिश्रा की अध्यक्षता में आज मातृभाषा दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रो एएस विद्यार्थी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। 

संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रो मिश्रा ने कहा कि मातृभाषा दिवस की शुरुआत मातृभाषा के संवर्धन और सम्मान के लिए सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि आज से हमें अपनी सामान्य बोल-चाल में मातृभाषा के प्रयोग की आदत डालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संगोष्ठी को आयोजन का एक मात्र उद्देश्य मातृभाषा के प्रति वश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को संवेदनशील बनाना है।

मुख्य अतिथि प्रो एएस विद्यार्थी ने संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि मातृभाषा जीवन का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आवश्यक है कि मातृभाषा के प्रयोग को जीवनशैली में अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के हरीश चंद्रा, वीरेंद्र दीक्षित और आरती यादव ने हिंदी एवं उर्दू भाषा में कविता और स्लोगन का प्रस्तुतीकरण किया। संगोष्ठी में विश्वविद्यालय के कुलसचिव नन्द लाल सिंह, वित्त अधिकारी जीपी सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो अनुराग त्रिपाठी, शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।  

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही