विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष एवं सभापति विधान परिषद ने रविदास जयंती पर दी बधाई

विधानसभा अध्यक्ष: हृदय नारायण दीक्षित

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने महान संत रविदास जी की जयन्ती पर उन्हें नमन करते हुए प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

विधान सभा अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा कि निर्गुण भक्ति शाखा के महान कवि एवं संत शिरोमणि रैदास (संत रविदास) उन महान पुरुषों में से एक है, जिन्होंने समाज की धारा का रुख मोड़ दिया था। उनके द्वारा गाए दोहों और पदों से आम जनता का उद्धार हुआ। अत्यंत सहृदयी स्वभाव के रैदास ने कर्म को ही महत्ता देते थे। जात-पात आदि से कोसो दूर रहे। रविदास जी ने अपना पूरा जीवन जाति और वर्ग के आधार पर हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए समर्पित कर दिया।

विधान परिषद के सभापति ने भी संत रविदास जयंती की दी बधाई

सभापति: कुंवर मानवेन्द्र सिंह

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति कुँवर मानवेन्द्र सिंह ने महान संत रविदास जी को उनकी जयन्ती के अवसर पर उन्हें याद करते हुए प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। सभापति विधान परिषद ने कहा कि महान कवि, दार्शनिक और समाज सुधारक संत रविदास जी ने सदियों से चली आ रही छुआछूत की व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठायी। उन्होनें श्रम की गरिमा का प्रचार किया। उनका कहना था कि कर्म ही सबसे बड़ी पूजा है। उन्होंने जाति-आधारित सामाजिक बहिष्कार और उत्पीड़न से लड़ने के लिए निर्गुण सम्प्रदाय का चयन किया। रैदास के तौर-तरीकों ने सभी के लिए एक नया रास्ता खोला। उनके विचारों ने सामाजिक दर्शन के लोकतांत्रिक और समतावादी लक्षणों को दर्शाया।

नेता प्रतिपक्ष ने संत रविदास जयंती पर दी बधाई

नेता प्रतिपक्ष: रामगोविन्द चौधरी

उत्तर प्रदेश विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने संत शिरोमणि रविदास जी की जयन्ती पर उन्हें याद करते हुए प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

श्री चौधरी ने अपने संदेश में कहा कि संत रविदास जी एक महान कवि, एवं समाज सुधारक थे। संत रविदास निर्गुण सम्प्रदाय के प्रसिद्ध और प्रमुख हस्ती में से एक थे। उन्होंने ने हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए काम किया। रविदास जी ने अपना पूरा जीवन जाति और वर्ग के आधार पर हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए समर्पित कर दिया। हमें उनके विचारों से सीख लेनी चाहिए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही