बेहतर सुविधाओं से कार्य क्षमता बढ़ती है: पंकज चौधरी

  • लखनऊ में अप्रत्यक्ष कर भवन का हुआ लोकार्पण


नागरिक सत्ता, लखनऊ। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभूति खंड में नवनिर्मित अप्रत्यक्ष कर भवन का आज लोकार्पण किया। इस अवसर पर केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के सदस्य राजीव तलवार, प्रधान मुख्य आयुक्त प्रमोद कुमार, केंद्रीय जीएसटी तथा केंद्रीय उत्पाद शुल्क लखनऊ परिक्षेत्र कुल प्रकाश सिंह, प्रधान आयुक्त, केंद्रीय जीएसटी तथा केंद्रीय उत्पाद शुल्क लखनऊ भी मौजूद रहे।


केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि भारत सरकार ने ढाँचागत एवं आधारभूत सुविधाओं मे पिछले दस वर्षों में निरंतर वृद्धि की है। उसी का परिणाम है कि इस भवन का आज हम लोकार्पण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कार्यालय होने से अधिकरियों की कार्यक्षमता में अभिवृद्दि होती है। वर्ष 2023-24 में भारत सरकार ने 1100 करोड़ रुपए आधारभूत संरचनाओं पर व्यय किए हैं।


केन्द्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि जब पूरा विश्व कोविड से जूझ रहा था तब CBIC के अधिकारियों ने एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट को निर्वाध रूप से जान जोखिम मे डालकर दवाइयों एवं मेडिकल उपकरणों की कमी नहीं होने दी। उन्होंने कहा कि GST कर संग्रह निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इसके साथ ही हमारी सरकार ने विभिन्न गैर जरूरी क़ानूनों को समाप्त किया है। 2013-14 में जो बजट 187 करोड़ मात्र था वह आज 10 लाख करोड़ से भी ज्यादा हो गया है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति पथ पर अग्रसर है।

गोमतीनगर में नव लोकार्पित ‘अप्रत्यक्ष कर’ भवन में तीन ब्लॉक ए, बी और सी का निर्माण किया गया है। वाहनों के लिए दो तलों की भूमिगत पार्किंग का पर्याप्त स्थान उपलब्ध है। इस भवन में सीजीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय, सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्तालय, सीजीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क ऑडिट आयुक्तालय तथा नासिन रीजनल कार्यालय स्थित हैं। सभी विभागों में कुल मिलाकर 557 से ज्यादा अधिकारी, कर्मचारी इस नव निर्मित भवन का सदुपयोग करेंगे।

नव लोकार्पित भवन एलईडी फिटिंग के साथ और सोलर हाइब्रिड एलईडी स्ट्रीट लाइट फिटिंग, बेसमेंट में मैकेनिकल वेंटिलेशन सिस्टम तथा स्प्रिंकलर सिस्टम के साथ वेट राइजर, एड्रेसेबल टाइप स्वचालित फायर अलार्म सिस्टम, 100 किलोवाट पॉवर की ग्रिड इंटरएक्टिव रूफ टॉप सौर ऊर्जा उत्पादन प्रणाली, यात्री लिफ्ट, हॉट वॉटर जेनरेटर और वॉटर सॉफ़्नर प्लांट, 2x100 केवीए ऑनलाइन यूपीएस सिस्टम तथा गतिशील अग्रभाग प्रकाश व्यवस्था, मनोरंजन कक्ष, पुस्तकालय, महिला कक्ष, शिशुसदन जैसी अत्याधुनिक विशिष्टताओं से सुसज्जित है।
 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही