कार्यस्थल में लिंग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ। नियंत्रक संचार लेखा की लखनऊ इकाई द्वारा कार्यस्थल में लिंग जागरुकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुये आईएफओएस उपमहानिरीक्षक डॉ प्राची गंगवार ने कहा कि मौजूदा पितृसत्तात्मक समाज में शिक्षा के माध्यम से ही सामाजिक मानदंडों में बदलाव लाना संभव है। ऐसे में समाज में लिंग आधारित रूढ़िवादिता और लैंगिक आधार पर भूमिकाओं के निर्धारण के मुद्दे को संबोधित करने तथा लड़कियों के बीच लैंगिक भेदभाव के प्रभाव को कम करने की दिशा में इस तरह के डिजाइन किए गए लिंग संवेदनशील पाठ्यक्रम एवं शिक्षण पद्धतियां बदलाव को गति देने वाले कारक साबित हो सकती हैं। 

उन्होंने कहा कि जेंडर एट वर्क एक ऐसी दुनिया की कल्पना करता है जो महिलाओं के मानवाधिकारों और समानता की संस्कृतियों, विशेषकर लैंगिक समानता को महत्व देता है और उनका सम्मान करता है। डॉ गंगवार ने कहा कि हम समझते हैं कि असमानता रखने वाली सत्ता की प्रणालियों को बदलने के लिए लोगों, संस्थानों और संगठनों के बीच संबंधों को बदलना होगा।

नियंत्रक संचार लेखा संगीत कुमार ने कार्यशाला को संबोधित करते हुये कहा कि कार्यस्थलों के लिए लैंगिक समानता हासिल करना न केवल इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह निष्पक्ष और सही काम है, बल्कि इसलिए भी क्योंकि यह देश के समग्र आर्थिक प्रदर्शन से भी जुड़ा हुआ है। कार्यस्थल पर लैंगिक समानता निम्न से जुड़ी है बेहतर राष्ट्रीय उत्पादकता और आर्थिक विकास।

संगीत कुमार ने कहा कि लिंग भेदभाव अक्सर पूर्वकल्पित, गलत सामाजिक और व्यक्तिगत धारणाओं में निहित होता है कि लिंग क्या है, लिंग कैसे दिखना चाहिए, या लिंग का प्रदर्शन कैसे किया जाता है। उन्होंने कहा कि उदाहरण के लिए बहुत से लोग गलत तरीके से मानते हैं कि किसी का जैविक लिंग हमेशा उनके लिंग और इसलिए उनके दृष्टिकोण और व्यवहार को निर्धारित करता है।

कार्यशाला में डॉ प्राची गंगवार आईएफओएस बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुई, लैंगिक संवेदनशीलता बढाने हेतु उन्होंने प्रत्येक महिला को परिवार की सदस्य समझते हुए व्यवहार करने पर बल दिया एवं लैंगिक संवेदनशीलता के सम्बन्ध में सरकार द्वारा इस दिशा में किये गए प्रयासों से सभी को अवगत कराया। इस अवसर पर लेखाधिकारी अर्चना कुमारी, संवेदना सिंह लेखाधिकारी, एएच खान सहायक लेखाधिकारी ने भी अपने विचार साझा किये।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही