1431 नव स्नातकों के लिए यादगार बन गया एमिटी विश्वविद्यालय का 19वां दीक्षांत समारोह


लखनऊ। एमिटी यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश लखनऊ परिसर में आज 19वें दीक्षांत समारोह एवं डिग्री वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आए अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एमिटी यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश की कुलपति डॉ बलविंदर शुक्ला ने कहा कि एमिटी एजुकेशन ग्रुप भारत का ऐसा अग्रणी निजी शिक्षा समूह है, जिसे क्यूएस, यूके रैंकिंग द्वारा एशिया के शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों में स्थान दिया गया है और यह भारत का एकमात्र विश्वविद्यालय है जिसे अमेरिका द्वारा डब्लूएएससी मान्यता प्राप्त है। शिक्षा के विभिन्न विषयों में 300 से अधिक यूजी और पीजी कार्यक्रमों और 6,000 मजबूत संकाय की एक टीम के साथ, हम विश्व स्तर पर सबसे अधिक मांग वाले शिक्षा स्थलों के रूप में उभरे हैं।

डॉ बलविंदर शुक्ला ने पिछले शैक्षणिक वर्ष में एमिटी विश्वविद्यालय की अग्रणी उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “एमिटी एक वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार संचालित विश्वविद्यालय है जहां छात्रों का समग्र विकास अत्यंत महत्वपूर्ण है। 100 से अधिक मूल्य-वर्धित कार्यक्रमों, 19,000 से अधिक शोध पत्रों के प्रकाशन, इसके संकाय द्वारा लिखी गई 5,500 पुस्तकों और दुनिया भर के अग्रणी संगठनों और संस्थानों के साथ 300 से अधिक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर के साथ, एमिटी भारतीय शैक्षिक क्षेत्र को नया आकार दे रहा है।


एमिटी ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अशोक के चौहान, एमिटी यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ असीम के. चौहान, एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ कैंपस के चांसलर डॉ अतुल के. चौहान ने भी ऑनलाइन माध्यम से छात्रों को स्नातक डिग्री प्राप्त करने के लिए बधाई दी।
आज एमिटी यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश, लखनऊ कैम्पस के 19वें दीक्षांत समारोह एवं डिग्री वितरण समारोह का चौथा एवं अंतिम दिन रहा, जिसमें 996 स्नातक, 381 स्नातकोत्तर, 38 पीएच.डी एवं 16 डिप्लोमा/सर्टिफिकेट, कुल 1431 स्नातकों ने अपनी डिग्री, डिप्लोमा एवं प्राप्त किये। प्रमाणपत्र. 33 स्वर्ण, 33 रजत, 18 कांस्य, 11 प्रशंसा और 31 सर्वश्रेष्ठ मानवीय और पारंपरिक मूल्यों के लिए श्री बलजीत शास्त्री पुरस्कार भी प्रदान किए गए। 

एमिटी लॉ स्कूल के 181 डिग्री प्राप्त लॉ छात्रों में रोहित कुमार सिंह, श्रिया शुक्ला, अनन्या सिंह, यामिनी तिवारी और दीपक कुमार को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।

नव-स्नातकों को बधाई देते हुए डिप्टी प्रो वीसी एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ कैंपस विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) डॉ अनिल कुमार ने कहा कि आज हम वर्षों के समर्पण और बौद्धिक अन्वेषण की परिणति का जश्न मना रहे हैं। यहां मौजूद छात्रों का स्नातक होना उत्कृष्टता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि हमारे संस्थान की सफलता के पीछे हमारे छात्र हैं जो लगातार अपनी प्रतिभा और क्षमता का प्रदर्शन करते हैं।

इस अवसर पर डीन रिसर्च साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रोफेसर क़मर रहमान, डीन एकेडमिक्स डॉ राजेश तिवारी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर मंजू अग्रवाल के साथ एमिटी लॉ स्कूल के निदेशक डॉ जेपी यादव, एएससीओ निदेशक प्रोफेसर संजय मोहन जौहरी, एआईई निदेशिका डॉ माला टंडन, निदेशिका एआईपी डॉ अनुराधा मिश्रा, निदेशिका एएसएफटी और एएसएफए प्रोफेसर पूजा वर्मा, निदेशक एएसएच डॉ अंकित चड्ढा और निदेशक एएसएल प्रोफेसर कुमकुम रे सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे और नव-स्नातकों को आशीर्वाद दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही