सटीक प्रबंधन से सफलता पाना आसान

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग में नए छात्रों के लिए छात्र प्रेरणा कार्यक्रम (Student orientation) का आयोजन कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो सजय मेधावी और मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सैयद हैदर अली ने छात्रों से अपने अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि एक बेहतर और सटीक प्रबंधन से सफलता आसानी से मिल सकती है। जीवन के हर पड़ाव पर प्रबंधन की जरूरत होती है। छात्र जीवन में समय के प्रबंध से सफलता पाई जा सकती है। इस दौरान उन्होंने एमबीए के बहुद्‌देशीय आयमो का उल्लेख किया।

इस मौके पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो मनीष गौड़, प्रो वंदना सहगल भी उपस्थित रहे। सभी उपस्थित गणमान्यो को प्रबंधन विभाग के नोडल अफिसर डॉ एमके झा, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विनय चतुर्वेदी एवं डॉ रवि शर्मा ने पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ वर्षा शुक्ला ने किया। इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक डॉ गजेंद्र गुप्ता आरजू गुप्ता शेफाली सिंह तथा MBA प्रथम व द्वितीय वर्ष के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही