बाबा साहब ने सामाजिक भेदभाव का अंत करने के लिए संघर्ष कियाः रूपेश कुमार

  •  चारबाग बस स्टेशन पर मनायी गयी बाबा साहब की पुन्य तिथि

नागरिक सत्ता, लखनऊ। भारत के संविधान जनक डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर परिवहन निगम के चारबाग बस स्टेशन पर वरिष्ठ केंद्र प्रभारी लाइका खातून, उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्माचारी संघ के प्रदेश मंत्री रूपेश कुमार सहित मो रिज़वान, उपनगरीय डिपो की रश्मि मिश्रा, राधेश्याम वर्मा, सरोज विक्रम, विकास बाजपेई, विवेक मिश्रा एवं अन्य समस्त कर्मचारियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया गया। 

उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्माचारी संघ के प्रदेश मंत्री रूपेश कुमार ने डॉ अम्बेडकर चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन करते हुए कहा कि बाबा साहब ने जीवन भर समानता एवं मानवाधिकार के लिए संघर्ष किया। रूपेश कुमार ने कहा कि बाबा साहब का जन्म 14 अप्रैल को हुआ मध्य प्रदेश के महू गांव में हुआ था। बाबा साहेब का बचपन आर्थिक और सामाजिक भेदभाव के बीच गुजरा। स्कूल में उन्होंने छुआछूत और जाति-पाति का भेदभाव झेलते हुए विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए अपनी शिक्षा को पूरा किया। बाबा साहब ने सामाजिक भेदभाव का अंत करने के लिए दलित समाज के उत्थान का निर्णय लिया और इस दिशा में कार्य करना शुरू किया। बाद में बाबा साहेब संविधान सभा के अध्यक्ष बने। आज बाबा साहेब हर युवा के लिए एक मिसाल बन चुके हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही