शत्रु सम्पत्ति की जमीन को प्लाटिंग कर बेचने की कोशिश

  • ब्रिगेडियर अरबिन्दम मुख्य पर्यवेक्षक ने हटवाया अतिक्रमण

लखनऊ। सरोजनी नगर तहसील में लभगभ 60 करोड़ की शत्रु सम्पत्ति की जमीन पर अवैध कब्जा एवं प्लाटिंग कर बेचने के प्रयास को भारत सरकार के शत्रु सम्पत्ति अभिरक्षक कार्यालय लखनऊ ब्रिगेडियर अरबिन्दम मुख्य पर्यवेक्षक, पुष्कर श्रीवास्तव वरिष्ठ सलाहकार, अतुल त्रिपाठी सर्वेक्षक व विकास चन्द्र श्रीवास्तव सर्वेक्षक एवं सरोजनीनगर तहसील के तहसीलदार बृजेन्द्र उपाध्याय, थानाध्यक्ष सरोजनीनगर के साथ मौके पर निरीक्षण कर सम्पत्ति को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। घोषित शत्रु सम्पत्ति का कुल रकबा 9.174 हेक्टेयर और अनुमानित बाजार मूल्य 60 करोड़ रुपये है। 

उक्त भूमि वर्तमान खतौनी में शत्रु सम्पत्ति के नाम दर्ज है। जिसपर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा प्लाटिंग कर खुर्द-बुर्द का प्रयास किया जा रहा था। कहीं-कहीं पर एक-एक फुट की नींव भरकर प्लाट का सीमांकन किया जा चुका है एवं आवासीय गतिविधि भी शुरू हो गयी थी। जमीन के आंशिक भाग पर कृषि कार्य किया जा रहा है एवं बिमला इंटरनेशनल स्कूल भी संचालित हो रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही