एकेटीयू के 5 छात्राएं बनीं एसो0 सिस्टम इंजीनियर

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थानों की पांच छात्राओं का चयन कैंमस प्लेसमेंट के जरिये मल्टीनेशनल कंपनी आईबीएम में हुआ है। कंपनी ने इन छात्राओं को कई राउंड की चयन प्रक्रिया के बाद चुना। इन्हें प्रीप्लेसमेंट टाक, ग्रुप डिस्कशन, टेक्निकल टेस्ट देना पड़ा। कुलपति प्रो जेपी पांडेय के निर्देशन में विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से डीन प्रो अरूणिमा वर्मा के नेतृत्व में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज के छात्राओं ने हिस्सा लिया। 

कैंपस प्लेसमेंट में बीटेक की छात्राओं का चयन एसो0 सिस्टम इंजीनियर के पद पर 4 लाख 50 हजार रूपये सालाना के पैकेज पर हुआ है। इसके अलावा कई और मल्टीनेशनल कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया कर रही हैं। कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय ने चयनित छात्रों को शुभकामना देने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर दिलाने पर जोर है। इस क्रम में कैंपस प्लेसमेंट कराया जा रहा है।। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही