सुभारती डिफेन्स एकेडमी के छात्र स्पर्श पंडित का एसएसबी में चयन से कालेज में हर्ष का माहौल

लखनऊ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ स्थित कैप्टन अमरीक सिंह सुभारती डिफेन्स एकेडमी के छात्र स्पर्श पंडित ने एसएसबी नेवी टेक्नीकल परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने परिवार व सुभारती डिफेन्स एकेडमी का नाम रोशन किया है। सुभारती समूह के संस्थापक डॉ अतुल कृष्ण, कुलपति मेजर जनरल डॉ जीके थपलियाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शल्या राज ने छात्र स्पर्श पंडित को एसएसबी में चयन होने पर शुभकामनाएं दी है।

कैप्टन अमरीक सिंह सुभारती डिफेन्स एकेडमी के निदेशक कर्नल राजेश त्यागी ने बताया कि छात्र स्पर्श पंडित ने सुभारती डिफेन्स एकेडमी के प्रशिक्षकों के निर्देश में कड़ी मेहनत करके एसएसबी परीक्षा पास कर सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि छात्र की सफलता का श्रेय उसके कठिन परिश्रम और गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण को जाता है। उन्होंने विशेष बताया कि छात्र स्पर्श पंडित के रूप सुभारती डिफेन्स एकेडमी द्वारा लगातार यह एसएसबी में 14 वां चयन है। 

उन्होंने कहा कि सुभारती डिफेन्स एकेडमी की स्थापना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सेना में रोजगार हेतु एसएसबी, एनडीए, वायुसेना, नौसेना, सेना, तटरक्षक बल, अग्निवीर और अर्ध सैनिक बल आदि में प्रवेश के संबंध में प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करके प्रशिक्षित करना है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को भारतीय रक्षा सेवाओं से जोड़ने हेतु स्नातक कार्यक्रम के साथ साथ चुनौती पूर्ण भर्ती प्रतियोगिताओं के लिये लिखित, शारीरिक और समग्र विकास कार्यक्रम के माध्यम से सुभारती डिफेन्स एकेडमी द्वारा विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन किया जा रहा है। मुख्य प्रशिक्षक कर्नल अभय भटनागर ने छात्र स्पर्श पंडित को बधाई देते हुए देश सेवा हेतु अपनी शुभकामनाएं दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही