गोरखपुर वासियों को जल्द तैयार मिलेगा आयुष विश्वविद्यालय

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल गोरखपुर आयुष विश्वविद्यालय को पूरा करने के लिए संबंधित विभाग और साथ ही कार्यदाई संस्था ने पूरी तरह से कमर कस लिया है। आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना के समय प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गोरखपुर वासियों से इस बात का वादा किया था कि जल्द ही यहां पर आयुष से संदर्भित चिकित्सा एवं शिक्षा को बढ़ाने के लिए इस कॉलेज को तैयार करके लोगों को सौंप दिया जाएगा। 


कोरोना काल के बाद लोगों के बीच में आयुष को लेकर जो जागरूकता आए उसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय के स्थापना के लिए प्रयास किया था। अब आयुष विश्वविद्यालय लगभग बनकर तैयार होने की कगार पर है इसके संदर्भ में कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मनोज गुप्ता ने बताया कि यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है इसलिए इसको पूरा करने के लिए कार्यदाई संस्था दिन रात लगी हुई है। इस प्रोजेक्ट को जल्द ही पूरा करके सौंप दिया जाएगा जिससे लोगों को आयुष चिकित्सा पद्धति के विषय में जानकारी लेने के लिए बच्चों को पढ़ने के लिए कहीं बाहर न जाना पड़े इस प्रोजेक्ट मैं शामिल कुछ बिल्डिंग तैयार करके स्थानांतरित कर दी गई है तथा बाकी बिल्डिंगों पर भी युद्ध स्तर पर काम हो रहे हैं और जल्द ही इसे भी स्थानांतरित कर दिया जाएगा। 


इस संदर्भ में पीडब्लूडी निर्माण खंड के अधिशाषी अभियंता अनिल कुमार ने बताया की इस प्रोजेक्ट को फरवरी माह तक पूरी तरह से पुर्ण करा दिया जाएगा जिसके लिए कार्यदायी संस्था को निर्देशित कर दिया गया है जिस पर संस्था के लोग भी पूरी ताकत के साथ काम कर रहे हैं। लगभग 1400 मजदूर लगे है जो काफी तेजी से काम कर रहे हैं।जल्द ही कुछ ब्लॉक को इसी माह में हस्तांतरित कर दिया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही