बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाना सच्ची राष्ट्र सेवा है: यही एक शिक्षक का दायित्व भी : रमेंद्र सिंह

गोरखपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में नवोदय विद्यालय में बच्चों को प्रवेश दिलाने के प्रयासों पर चर्चा करने तथा शिक्षकों को प्रेरित करने करने के लिए आयोजित एक बैठक में शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों को अच्छी जगह प्रवेश दिलाना और उनके भविष्य को बेहतर बनाना सच्ची राष्ट्र सेवा है और यही एक शिक्षक का दायित्व भी है।

बैठक में शिक्षकों को प्रेरित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह ने अपने अनुभव साझा किये तथा किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आने वाली विभिन्न चुनौतियां से कैसे पार पाकर एक शिक्षक के रूप में अपने बच्चों के भविष्य के निर्माण के पावन लक्ष्य को साध सकते हैं बताया। उन्होंने बताया कि इस लक्ष्य के तहत बेसिक के बच्चों को नवोदय विद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए "बेसिक से नवोदय अभियान" की शुरुआत की गई है। बेहतर रणनीति के लिए इस अभियान की कमान जनपद में प्रभात त्रिपाठी एआरपी गणित और आशुतोष कुमार सिंह प्रधानाध्यापक को जनपद नोडल नियुक्त किया गया है। इनके प्रयासों से इस बार 250 स्कूलों से लगभग 800 से अधिक बच्चों ने नवोदय में प्रवेश के लिए पंजीकरण किया है। पंजीकृत बच्चों को उचित मार्गदर्शन तथा निरंतर सहयोग देकर बच्चों के प्रवेश को सुनिश्चित किया जाना अगला लक्ष्य है। इसी क्रम में प्रभात त्रिपाठी तथा आशुतोष सिंह के द्वारा व्यक्तिगत प्रयास कर शिक्षकों और बच्चों को अत्यंत कम दाम पर प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तक उपलब्ध कराई गई है तथा भविष्य में शीघ्र गत वर्ष में जिन शिक्षकों के निर्देशन में बच्चों ने नवोदय विद्यालय में सफलतापूर्वक प्रवेश प्राप्त किया है उन्हें सम्मानित किया जाना है जिससे उनका मनोबल बढ़ सके। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद नोडल एआरपी गणित प्रभात त्रिपाठी ने वर्तमान में नवोदय परीक्षा के लिए बदले हुए पाठ्यक्रम तथा परीक्षा की रणनीति पर विस्तार से अपनी प्रस्तुतिकरण को रखा और प्रभात त्रिपाठी के द्वारा स्वयं नवोदय में बच्चों को सहयोग करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर नि:शुल्क वीडियो उपलब्ध कराया जाता है तथा जनपद नोडल आशुतोष कुमार सिंह ने विभिन्न प्रशासनिक बिंदुओं तथा प्रवेश के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट को लेकर सभी शिक्षकों के जिज्ञासा और प्रश्नों पर विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर आशीष श्रीवास्तव,विवेक सिंह, रमेश मिश्रा,प्रताप नारायण सिंह, निशा मिश्रा, निधिलता सिंह, राजीव सिंह राजेश चौरसिया और योगेश चन्द्र शुक्ला उपस्थित रहे और सभी ने एक बेहतर भविष्य की कामना की।प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश धर दुबे ने इस प्रयास की सराहना की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही