हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर डीएम से मिला वकीलों का प्रतिनिधि मंडल


देवरिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा ‘अपराधियों की जगह जेल में है‘ पर पानी फेर रही है जिले की पुलिस। अपराधी जेल की जगह बेखौफ होकर सड़कों पर घूम रहे हैं। बीते 27 अगस्त को शहर के न्यू कॉलोनी दक्षिणी स्थित निज आवास पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पत्रकार अरुण कुमार राव के ऊपर हुए जानलेवा हमले की घटना को बीते 4 दिन हो गए, लेकिन आज भी हमलावर बिना डर व भय के घूम रहे हैं। पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं, और आए दिन अधिवक्ताओं और पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं। हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर जिला कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्र के नेतृत्व में लगभग 50 वकीलों ने जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह से मिलकर गिरफ्तारी की मांग की।

वकिलों के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को घटना के बारे में अवगत कराया। जिस पर तुरंत सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा से 24 घण्टे के अंदर हमलावरों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश मिश्र ने कहा की अगर 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तारी नही हुई तो प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से भी मिलेगा। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से अधिवक्ता बृज बांके तिवारी पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन, आनंद राय, रुद्र प्रताप शाही, शक्ति धर पांडेय, विनय कुमार श्रीवास्तव, प्रीतम मिश्र सचिव, अशोक सिंह, अरविंद कुमार पांडेय, अवध किशोर चौहान, बृजानंद निषाद, अरुण कुमार राव, ऋषि राज मिश्र, ललित नारायण पाण्डेय, विनय कुमार, संजय मिश्रा, विरसेंन राव, अमरेंद्र दिवेदी, अफरोज, अजय मल्ल आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही