आईईटी लखनऊ में व्याख्यान का आयोजन

लखनऊ। इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी (आईईटी) के इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में शुक्रवार को संस्थान के निदेशक प्रो विनीत कंसल की अध्यक्षता में बीटेक ईसीई एवं बीटेक ईआईई तथा बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र / छात्राओं के लिये "चन्द्रयान-3" के सम्बन्ध में विशिष्ट अतिथि द्वारा व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केन्द्र के स्पेस एप्लीकेशन सेन्टर में कार्यरत इंजीनियर रितेश शर्मा डिप्टी प्रोजेक्ट निदेशक द्वारा विद्यार्थियों को "चन्द्रयान- 3" प्रोजेक्ट के विषय में विस्तृत जानकारी दी। 

रितेश शर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी लखनऊ के इलैक्ट्रानिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के एल्यूमनाई भी हैं। इस कार्यक्रम का संचालन आईईई स्टूडेंट चैप्टर, आईईटी, लखनऊ के माध्यम से किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन का समन्वयन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो सुबोध वैरिया, प्रोफेसर एवं प्रो नीलम श्रीवास्तव, प्रोफेसर के एवम् डा आरसीएस चौहान द्वारा किया गया। इस व्याख्यान में विभाग के अन्य शिक्षकगण डा राजीव कुमार सिंह, अमित कुमार एवम् प्रो एसआरपी सिन्हा (सेवानिवृत्त) विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस व्याख्यान में बीटेक ईसीई, बीटेक ईआईई तथा बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लगभग 100 छात्र छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही