भाषा विश्वविद्यालय में छात्रों को मिला 9 लाख का पैकेज

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा कराई गई प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत 5 होनहार विद्यार्थियों का बायजूस कंपनी द्वारा 9 लाख के पैकेज पर चयन किया गया। पिछले चार दिवसों से चल रही इस प्रक्रिया में कुल 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें बीटेक कंप्यूटर साइंस, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलॉजी के साथ-साथ एमसीए, बीसीए, एमबीए, बीबीए, एमकॉम और बीकॉम के विद्यार्थियों ने भी प्रतिभाग किया। 

चयनित छात्रों को 8 से 9 लाख का वार्षिक पैकेज प्रदान किया जाएगा, जिसमें शुरुआती 3 महीनों में उनको ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें 22,500 रूपये का मासिक वेतन मिलेगा। पिछले तीन दिनो से भिन्न भिन्न चरणो में चयन प्रक्रिया चली। जिसमें मोहम्मद साबिर (बीटेक कंप्यूटर साइंस), मोहम्मद फैजान खान (बीटेक कंप्यूटर साइंस), विजय प्रताप (मैकेनिकल इंजीनियरिंग), मोहम्मद नोमान (बीबीए) और मोहम्मद फ़राज़ इमाम (एमबीए) का चयन हुआ। कंपनी की एचआर मिस अंकिता के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार चयनित विद्यार्थीयो को 26 सितंबर तक कम्पनी में अपनी उपस्थति दर्ज करानी है। विश्वविद्यालय के कुलपति एवं प्लेसमेंट सेल के अध्यक्ष, प्रोफेसर एसके त्रिवेदी और प्रोफेसर हैदर अली ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही