भाषा विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का ओरियंटेशन प्रोग्राम परिचय-2023 का शुभारम्भ सरस्वती वंदना एवम दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। ओरियंटेशन कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन विभाग के डीन एवम हेड प्रो एहतेशाम अहमद द्वारा वाणिज्य विभाग के बारे बताते हुए किया साथ ही विभाग में चलने वाले यूजीपीजी और डिप्लोमा इन जीएसटी तथा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कैपिटल मार्केट इन्वेस्ट आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। 

इसके पश्चात कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सीए भूपेश डोडेजा रहे जिन्होंने छात्रों को प्रोफेशनल प्रोग्राम चार्टेड अकाउंटेंट, कंपनी सेकेट्री, तथा कॉस्ट अकाउंटेंट के बारे में छात्रों को बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो एके सक्सेना (एक्स डीन वाणिज्य संकाय इंटीग्रल विश्वविद्यालय) ने कॉमर्स क्षेत्र के उभरते हुए विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन रज़ा अंसारी छात्र एमकॉम ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन कुलानुशासक डॉ नीरज शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में डॉ मनीष कुमार, डॉ जैबुन निसा, आफरीन फातिमा, आदि लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही