भाषा विश्वविद्याल के कुलपति प्रो एनबी सिंह ने की न्यूट्री वाटिका की स्थापना

  • न्यूट्री वाटिका से विद्यार्थियों को संतुलित आहार के प्रति जागरूक किया जाएगाः प्रो एनबी सिंह

लखनऊ। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ मे फ्लोरा फौना साइंस फाउंडेशन के साथ किए गए एमओयू को धरातल पर लाने के लिए कुलपति प्रो एनबी सिंह द्वारा न्यूट्री वाटिका की स्थापना की गई। यह कार्यक्रम डॉ नलिनी मिश्रा नोडल अधिकारी हॉर्टिकल्चर ने आयोजित किया जिसमें विभिन्न प्रकार के फल एवं सब्जियों का रोपण किया गया। 

न्यूट्री वाटिका में कुलपति प्रो सिंह ने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों के साथ मिलकर लौकी, तुरई, भिंडी, चौलाई आदि के बीज रोपित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह होते जा रहे हैं। न्यूट्री वाटिका के माध्यम से हम अपने विद्यार्थियों को संतुलित आहार के प्रति जागरूक कर सकते हैं जिससे विद्यार्थी स्वयं इसके उत्पादन के लिए प्रेरित हो सकेंगे। 

इसके साथ साथ कुलपति ने विद्यार्थियों को जैविक खाद, बीजशोधन एवं रोपण की विभिन्न बारीकियों को जानने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष (उर्दू) प्रो फखरे आलम, डॉ रामदास, प्रो संजीव कुमार त्रिवेदी, डॉ अभय कृष्णा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही