यूपी के कद्दावर नेता पंडित हरिशंकर तिवारी का निधन

 

फाइल फोटो पंडित हरिशंकर तिवारी 

लखनऊ। लोकतांत्रिक कांग्रेस के संस्‍थापक और उत्तर प्रदेश सरकार में कई बार मंत्री रहे हर‍िशंकर तिवारी का आज मंगलवार को देर शाम न‍िधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे और लंबे समय से अस्‍वस्‍थ्‍य चल रहे थे। गोरखपुर के धर्मशाला बाजार में त‍िवारी हाता में उन्‍होंने अंत‍िम सांस ली। उनके निधन पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने ट्वीट कर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

पूर्वांचल की जनता ने पंडित हरिशंकर तिवारी शेरे पूर्वांचल का नाम दिया था। उनके निधन से समर्थकों में निराशा छा गई है। निधन की सूचना मिलते ही उनके गोरखपुर स्थित उनके घर (हाता) पर समर्थकों की भीड़ जुट गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जताया शोक। 

पंडित हरिशंकर तिवारी चिल्लूपार विधानसभा सीट से लगातार 22 वर्षों (1985 से 2007) तक विधायक रहे हैं। उन्होंने पहला चुनाव 1985 में निर्दलीय लड़ा था, फिर अलग-अलग राजनीतिक दल के टिकट पर चुनाव लड़कर जीतते रहे। तीन बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर जीते व यूपी सरकार में मंत्री भी बने थे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही