मुख्यमंत्री योगी ने नवनिर्वाचित महापौरों से की मुलाकात

  • विकास एवं निर्माण कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज नगर निगम गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़, आगरा, मथुरा-वृन्दावन, झांसी, शाहजहांपुर के नवनिर्वाचित महापौर को मुलाकात के दौरान जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नवनिर्वाचित महापौर विकास एवं निर्माण कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करें। सभी नवनिर्वाचित महापौर जनप्रतिनिधि के सहयोग और अपनी सकारात्मक छवि के साथ आवश्यक कार्यों को वरीयता के अनुसार आगे बढ़ाएं। नगर निगम के सभी वॉर्डां में विकास कार्यों को समान रूप से क्रियान्वित किया जाए। शहर में समय पर एवं नियमित रूप से साफ-सफाई, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाए। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के कार्यों को सम्पन्न किया जाए। शहर में स्ट्रीट लाइट्स क्रियाशील रहें। अब तक शहरी क्षेत्र के 17 लाख से अधिक गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास प्रदान किये जा चुके हैं। नवनिर्वाचित महापौर कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ यह सुनिश्चित करें कि विकास योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश के 17 शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित कर रही है। प्रदेश सरकार सभी स्मार्ट सिटी एवं गौतमबुद्ध नगर में सेफ सिटी के कार्यां को युद्ध स्तर पर आगे बढ़ा रही है। सेफ सिटी के माध्यम से शहरों में ट्रैफिक मैनेजमेंट और सुरक्षा का वातावरण विकसित किया जा रहा है। शहर में वाहन बेतरतीब ढंग से न खड़े हों, इसके लिए उचित स्थान पर मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जाए। आम लोग शहर में उचित दर पर विभिन्न कार्यक्रम, समारोह आयोजित कर सकें, इस प्रयोजन हेतु नगर निगम बेहतर स्थान पर कन्वेंशन सेण्टर के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही