भाषा विश्वविद्यालय में ‘योग एवं पोषण‘ विषय पर व्याख्यान का आयोजन

लखनऊ। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति प्रोफेसर एनबी सिंह के संरक्षण में मनाए जा रहे योग महोत्सव के अंतर्गत आज ‘योग एवं पोषण‘ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता योगाचार्य डॉ उमेश कुमार शुक्ल योग विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय ने योग के माध्यम से व्यक्ति के मन मस्तिष्क शरीर और आत्मा के शुद्धिकरण पर बल दिया उन्होंने बताया की स्वाध्याय, कर्म, संतोष, संयम और धैर्य से लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। डॉ शुक्ल ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि योग में पोषण के लिए न केवल खान-पान अपितु मस्तिष्क के विचारों का शुद्ध होना भी महत्वपूर्ण है। 

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ नलिनी मिश्रा समन्वयक महिला अध्ययन केंद्र ने किया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ मो शारिक शारीरिक शिक्षा विभाग ने किया। डॉ. हसन मेहंदी एवं चंद्रकेश वर्मा भी कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका में रहे। कार्यक्रम मे डॉ रामदास, डॉ तबिंदा सुल्ताना आदि शिक्षकों के साथ साथ छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही