बड़े मंगल के पावन अवसर पर विज़न ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया विशाल भंडारा

 

लखनऊ। ज्येष्ठ माह के चतुर्थ बड़े मंगल पर विज़न ग्रुप द्वारा दयाल चौराहे पर भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान हनुमान जी की पूजा-अर्चना से हुई। तत्पश्चात हनुमान जी को भोग लगाकर आम जन को प्रसाद वितरण प्रारंभ किया गया। बड़ी संख्या में आस पास ने निवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर विज़न ग्रुप के निदेशक राघवेन्द्र राय, मनीष राय एवं मनीष सिंह भी मौजूद थे। हनुमान जी की कृपा से आयोजित भंडारे के कार्यक्रम से सामाजिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करता है। बड़े मंगल पर भंडारे के इस कार्यक्रम में सभी जाति-धर्म के लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है।

इस मौके पर विज़न ग्रुप के स्टाफ जया, आरिफ, अहमद, मोहित और सर्वेश एवं अन्य सहयोगियों ने बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दिया।

लखनऊ में बड़े मंगल पर भंडारे की परंपरा करीब 400 वर्ष पुरानी है। इस कार्यक्रम में हिंदू, मुसलमान व सिख सहित सभी धर्म संप्रदाय के लोग भाग लेते हैं एवं पूरी दुनिया में भारत की गंगा जमुनी तहजीब को और भी मजबूत करते हैं।

इस अवसर पर विज़न ग्रुप की टीम ने कार्यक्रम के सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बड़े मंगल पर भंडारे के इस कार्यक्रम से आत्मिक संतोष तो प्राप्त होता ही है, भक्ति की भावना जागृत होती है व दीन दुखियों की सेवा करने की प्रेरणा भी मिलती है। अन्त में विज़न ग्रुप के निदेशक राघवेन्द्र राय, मनीष राय एवं मनीष सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में सभी लोगो ने भरपूर सहयोग किया एवं संकटमोचन हनुमान स्वामी से सभी के जीवन की बाधाएं दूरकर सुखमय जीवन प्रदान करने की कामना की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही