भाषा विश्वविद्यालय में सेवा योजना समन्वयक के अंशकालिक पद पर डॉ नलिनी मिश्रा का चयन

डॉ नलिनी मिश्रा

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देशों का पालन करते हुए आज राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत अंशकालिक समन्वयक के चयन हेतु आयोजित साक्षात्कार के बाद समिति की संस्तुति के आधार पर डॉ. नलिनी मिश्रा सहायक आचार्य शिक्षा विभाग को पद ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्षों के लिए एनएसएस का अंशकालिक समन्वयक नियुक्त किया गया है।

डॉ नलिनी मिश्रा भाषा विश्वविद्यालय में पहली महिला शिक्षिका है जो इस ज़िम्मेदारी को ग्रहण करने जा रही हैं। इसके साथ ही डॉ. मिश्रा शैक्षणिक कार्यों का पूर्व की भांति निर्वहन करती रहेंगी। इसके पूर्व भी डॉ नलिनी मिश्रा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों से सम्बद्ध रहीं है और उनको राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े कार्यों का खासा अनुभव भी रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही