नवयुग कन्या महाविद्यालय में साइबर सिक्योरिटी जागरूकता के लिए कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस एवम G 20 के उपलक्ष्य में साइबर सिक्योरिटी जागरूकता पर एक ट्रेनिंग और कार्यशाला का आयोजन इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ साइबर सिक्योरिटी एवं प्रयास एक संकल्प NGO के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ऋचा शुक्ला और अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।  

प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि प्रौद्योगिकी का स्थान हम सबके जीवन में हमेशा से रहा है जिसका समय समय पर नवीनीकरण आवश्यक है ताकि सबका बौद्धिक और तकनीकी विकास हो सके। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विजय झिंग्रण और शिल्पी शर्मा रही।

कार्यक्रम में साइबर फिशिंग, साइबर फ्राड के बारे में बताया गया साथ ही उससे बचने के उपाय भी बताए गए जिसमें उन्होंने शिकायत दर्ज कराने के लिए सरकारी वेबाइट और टोल फ्री नंबर का उल्लेख किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर क्षितिज शुक्ला द्वारा किया गया। 

प्रयास एक पहल एनजीओ से गरिमा प्रकाश और स्वाति सिंह उपस्थित रहीं। इस अवसर पर नवयुग कन्या महाविद्यालय की डॉक्टर निन्नी कक्कर, प्रोफेसर अर्चना सिन्हा, डॉक्टर संगीता शुक्ला, डॉक्टर अनुरिमा बनर्जी, ललिता पांडेय, डॉक्टर सरोज रानी, डॉक्टर ममता वर्मा, डॉक्टर नेहा अग्रवाल, डॉक्टर सुनीता सिंह, चंदन मौर्या, डॉक्टर सीमा पांडेय, अलका सिंह, कुमारी भावना एडिसन उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर ऋचा शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही