ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में ‘‘अरबी छात्रों के लिए रोजगार के अवसर‘‘ पर व्याख्यान का आयोजन

 

लखनऊ। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में एल्युमनाई मीट का आयोजन डीन प्रो मसऊद आलम फलाही की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर विभाग के पूर्व छात्र शाकिर अहमद ने अरबी “छात्रों के लिए रोजगार के अवसर” विषय पर संबोधित किया। विभिन्न कंपनियों में काम करने का अनुभवी और वर्तमान में एक प्रसिद्ध कंपनी एक्सेंचर में सेवा कर रहो हैं शाकिर अहमद।

उपर्युक्त विषय पर अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने छात्रों को नौकरी के बारे में कई उपयोगी बातें और मूल्यवान सलाह दी, जैसे कि कंपनियों की खोज कैसे करें और उनसे कैसे संपर्क करें, नौकरी की खोज के स्रोत, कैसे कंपनियों में इंटरव्यू कैसे दिया जाता है।

इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें, इंटरव्यू लेने वाले किन बातों पर ज्यादा ध्यान देते हैं, किस तरह के सवाल पूछते हैं, Google, Amazon, Flipkart और Accenture  आदि जैसी अच्छी और बड़ी कंपनियों में नौकरी कैसे पाएं। उन्होंने यह भी बताया कि व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास और भाषा कौशल के बिना आजकल किसी अच्छी कंपनी में नौकरी पाना बहुत मुश्किल है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि छात्रों को हीन महसूस करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अरबी भाषा में नौकरी के कई अवसर हैं, न केवल अरबी में अनुवाद बल्कि कई अन्य क्षेत्र जैसे सोशल मीडिया प्रबंधन, सामग्री लेखन, फ्रीलांसिंग, सामग्री विश्लेषक आदि। बाद में उन्होंने इस विषय पर छात्रों की शंकाओं का समाधान किया और उनके प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर दिए।

कार्यक्रम में छात्रों के साथ-साथ अरबी विभाग के शिक्षक प्रोफेसर मसूद आलम फलाही (अरबी विभाग के प्रमुख), डॉ. अब्दुल हफीज, डॉ. आयशा शहनाज फातिमा, डॉ. मुज़ममिल करीम और डॉ. मुहम्मद मुद्दससिर आदि शामिल हुए डॉ. अब्दुल हफीज के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही